scorecardresearch
 

नए रंग-रूप में आ रही देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti की ये कार, फोटो लीक

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Suzuki की ये हैचबैक कार बहुत जल्द नए रंग-रूप में दिखने वाली है. कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल लाने जा रही है. हाल में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान इसकी एक वीडियो और कुछ फोटो वायरल हुई हैं. जानें क्या-क्या नया हो सकता है इस कार में.

Advertisement
X
मौजूदा वैगनआर कंपनी ने 2019 में लॉन्च की थी
मौजूदा वैगनआर कंपनी ने 2019 में लॉन्च की थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2022 में आ सकती है नई WagonR
  • हो सकती है डुअल टोन कलर की रूफ

मारुति सुजुकी की हैचबैक कार वैगन आर (WagonR) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. अब कंपनी बहुत जल्द इसे एक नए रंग-रूप में पेश करने जा रही है. हाल में इसके फेसलिफ्ट वर्जन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जानिए क्या खास होगा New WagonR facelift में..

Advertisement
नई मारुति WagonR facelift की लीक हुई फोटो
नई मारुति WagonR facelift की लीक हुई फोटो

2022 में आ सकती है नई WagonR
कंपनी नई WagonR को साल 2022 के अंत तक बाजार में उतार सकती है. अभी बाजार में जो वैगनआर बाजार में है उसे कंपनी ने 2019 में कुछ अपडेट के साथ उतारा था. 

जनवरी 2022 में WagonR देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसकी कुल 20,334 यूनिट पिछले महीने बिकी. जबकि जनवरी 2021 में कंपनी ने 17,165 WagonR बेची थी. इस तरह इसकी सेल 18% बढ़ी है.

नई WagonR में होंगी ये खूबियां
अभी तक लीक हुई जानकारियों के मुताबिक नई WagonR में कंपनी अपनी इसी महीने आने वाली Maruti Baleno facelift की तरह नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है.

इसके अलावा इसका जो फोटो लीक हुआ है, उसके हिसाब से इसके लुक में थोड़ा चेंज दिखाई देता है. साथ ही विज्ञापन शूटिंग के दौरान सामने आए वीडियो से पता चलता है कि New WagonR facelift में डुअल टोन छत होगी, वहीं इसका बैक लुक हल्का सा बंपी हो सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  

Advertisement
Advertisement