scorecardresearch
 

New Tata Nexon: आपको कौन सा मॉडल खरीदना चाहिए? जानें वेरिएंट्स के अनुसार फीचर्स की A-Z डिटेल्स

Tata Nexon को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. इस SUV को कुल 4 ट्रिम और 11 वेरिएंट्स में उतारा गया है, जिसमें आपको अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं.

Advertisement
X
Tata Nexon Facelift Variants Explained
Tata Nexon Facelift Variants Explained

Tata Nexon का नया फेसलिफ्ट मॉडल आज लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी को 8.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. नई नेक्सॉन के लुक और डिज़ाइन में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल की तुलना में बिल्कुल अलग बनाते हैं. नई नेक्सॉन कुल चार ट्रिम और 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस के साथ ही विकल्प के तौर पर प्लस (+) और एस (S) वेरिएंट शामिल हैं. 

Advertisement

नई नेक्सॉन की बुकिंग पूरे भारत में 21,000 रुपये की टोकन राशि से शुरू हो गई है. कंपनी ने इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया है. ये एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. ऑटोमेटिक में डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) का भी विकल्प मिलता है, जो कि केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध है. 

Tata Nexon

Tata Nexon कंपनी के लिए एक बड़ा ब्रांड बन चुकी है और ये देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है. कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल में कई नए फीचर्स को शामिल किया है. अलग-अलग वेरिएंट्स और ट्रिम में आने के चलते लोगों में थोड़ा कन्फ्यूजन भी है कि, आखिर उनके बजट के अनुसार कौन सा मॉडल सबसे बेहतर होगा. तो हम यहां पर सभी वेरिएंट्स और उनमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. ध्यान रखें कि, हर अगले वेरिएंट में केवल अतिरिक्त फीचर्स का ही नाम दिया जा रहा है, उसमें पिछले वेरिएंट के फीचर्स भी शामिल होंगे: 

Advertisement

SMART (Nexon का बेस वेरिएंट): 8.10 लाख रुपये- 

- 6 एयरबैग
- इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC)
- LED हेडलैम्प और डीआरएल
- LED टेललैंप
- मल्टी ड्राइव मोड - इको, सिटी और स्पोर्ट
- 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील
- ISOFIX
- फ्रंट पावर विंडोज़
- रिवर्स गाइडिंग सेंसर
- सेंट्रल लॉक
- हिल होल्ड कंट्रोल
- टिल्ट स्टीयरिंग
- को-ड्राइवर साइड वैनिटी मिरर
- फ़्लोर कंसोल पर पावर आउटलेट

Tata Nexon

SMART Plus (स्मार्ट के अलावा अन्य फीचर्स): 9.10 लाख रुपये

- हरमन के 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
- 4 स्पीकर
- शार्क फिन एंटीना
- एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- स्टीयरिंग माउंटेड क्ंट्रोल
- सभी दरवाजों में पावर विंडो
- इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल ORVM

SMART + S (स्मार्ट प्लस के अलावा फीचर्स, ऑप्शनल): अतिरिक्त पैसे देने होंगे

- ऑटो हेडलैम्प्स
- वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ
- रेन सेंसिंग वाइपर
- रूफ रेल
- रूफ लाइनर

PURE (स्मार्ट प्लस के अलावा फीचर्स): 9.69 लाख रुपये

- बाई-फंक्शनल LED हेडलैम्प
- LED एक्स फैक्टर टेललैंप
- व्हील कवर
- रूफ रेल
- रियर AC वेंट
- ट्च बेस्ड HVS कंट्रोल
- रियर पावर आउटलेट
- फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स
- 10.16 सेमी डिजिटल कंसोल
- क्नीटेट रूफ लाइनर
- वॉयस कमांड

Tata Nexon

PURE S (प्योर के अलावा फीचर्स, ऑप्शनल) कुछ अतिरक्त पैसे देने होंगे

Advertisement

- वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ
- एंटी ग्लेयर आईआरवीएम
- ऑटो हेडलैम्प्स
- रेन सेंसिंग वाइपर

CREATIVE (प्योर के अतिरिक्त फीचर्स): 11 लाख रुपये

- सिक्वेंशियल LED डीआरएल और टेललैंप
- एयरो इंसर्ट के साथ 16 इंच का अलॉय व्हील
- 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर
- 17.78 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- ऑटोमेटिक टेंप्रेचर कंट्रोल
- पुश बटन स्टार्ट स्टॉप
- हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट
- टॉप-माउंटेड रियर वाइपर और वॉशर
- कूल्ड ग्लवबॉक्स
- रियर व्यू कैमरा
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- एंटी ग्लेयर आईआरवीएम
- ई-शिफ्टर
- पैडल शिफ्टर्स
- पार्सल शेल्फ

Tata Nexon

CREATIVE Plus (क्रिएटिव के अलावा फीचर्स): 11.70 लाख रुपये

- हरमन के 26.03 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
- 360 डिग्री HD सराउंड व्यू सिस्टम
- फ्रंट पार्किंग सेंसर
- ब्लाइंड व्यू मॉनिटर
- वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले
- ऑटो डिमिंग IRVM
- क्रूज कंट्रोल
- ऑटो हेडलैम्प्स
- रेन सेंसिंग वाइपर

CREATIVE + S (क्रिएटिव प्लस अलावा फीचर्स, ऑप्शनल)

- वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ
- हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट

FEARLESS (क्रिएटिव प्लस से उपर फीचर्स): 12.50 लाख रुपये

- वेकलम/गुडबाय के साथ सिक्वेंशियल LED डीआरएल और टेललैंप
- नेविगेशन डिस्प्ले के साथ 26.03 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 4 ट्वीटर और 4 स्पीकर
- डस्ट सेंसर के साथ एयर प्यूरिफायर
- वायरलेस चार्जर
- रियर डीफॉगर
- कॉर्नरिंग के साथ फ्रंट फॉग लैंप
- आर्मरेस्ट के साथ ग्रैंड फ़्लोर कंसोल
- वन-शॉट अप/डाउन विंडो - (ड्राइवर साइड)
- 60:40 फ्लिप और फोल्ड सीट
- एक्सप्रेस कूलिंग
- लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
- बूट में पावर आउटलेट
- हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट

Advertisement
Tata Nexon

FEARLESS S (केवल एक एडिशनल फीचर)

- वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ

FEARLESS Plus (फियरलेस के अतिरिक्त फीचर्स): 13 लाख रुपये

- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- प्रीमियम लेदरेट सीटें
- हाइट एड्जेस्टेबल को-ड्राइवर सीट
- लेदरेट आर्मरेस्ट के साथ ग्रैंड फ़्लोर कंसोल
- 26.03 सेमी स्लिम बेज़ल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- iRA कनेक्टेड फीचर्स
- इमरजेंसी कॉल और ब्रेकडाउन कॉल
- रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप
- व्हीकल डायग्नोस्टिक रिपोर्ट
- वेदर अपडेट
- ओवर द एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट

FEARLESS + S (कुछ अतिरिक्त फीचर्स, ऑप्शनल)

- वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ
- सबवूफर
- JBL ब्रांड के स्पीकर सिस्टम

Advertisement
Advertisement