scorecardresearch
 

TVS Jupiter 110: स्टायलिश लुक... एक से बढ़कर एक फीचर्स! ACTIVA को टक्कर देने लॉन्च हुआ नया 'जुपिटर'

नए TVS Jupiter 110 को कंपनी ने बिल्कुल नया लुक और डिज़ाइन दिया है. इसके अलावा इस स्कूटर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं. बाजार में इसका सीधा मुकाबला Honda Activa से है. ये देश की दूसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर है.

Advertisement
X
New TVS Jupiter 110 scooter launched in India
New TVS Jupiter 110 scooter launched in India

टीवीएस मोटर्स ने आज घरेलू बाजार में अपने मशहूर स्कूटर TVS Jupiter 110 को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया है. ये नया मॉडल तकरीबन एक दशक पुराने जुपिटर को रिप्लेस करेगा. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 73,700 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ये एक फैमिली स्कूटर है जिसका मुकाबला बाजार में सीधे तौर पर Honda Activa से है. कंपनी ने नए जुपिटर में कई तरह के बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर और एडवांस बनाता है. 

Advertisement

लुक और डिज़ाइन: 

नई TVS Jupiter को कंपनी पहले वाले ही चेसिस पर तैयार किया है लेकिन इसे बिल्कुल नया लुक और डिज़ाइन दिया गया है. इसका लुक पहले से और भी ज्यादा शॉर्प और स्टायलिश हो गया है. इसके फ्रंट में चौड़ी LED डे टाइम रनिंग लाइट दी गई है. इसके अलावा स्कूटर का साइड प्रोफाइल भी काफी बदल दिया गया है. इसमें पिछले हिस्से में चौड़ा फ्रेम दिया गया है जो स्कूटर को पीछे से भी देखने पर आकर्षक बनाता है.

पावर और परफॉर्मेंस:

नए जुपिटर में कंपनी ने नया 113 सीसी का इंजन दिया है जो 8hp की पावर और 9.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पावर आउटपुट में तकरीबन 0.1hp की वृद्धि देखने को मिल रही है. यह स्कूटर सेगमेंट में पहली बार ‘iGO असिस्ट’ माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक से लैस है. इस सिस्टम में सामान्य से ज़्यादा पावरफुल बैटरी शामिल है (जो स्कूटर के स्लो करने के दौरान इंजन द्वारा चार्ज होता है) जो ISG मोटर को पावर देता है. 

Advertisement
TVS Jupiter

Jupiter 110 की एक ख़ास बात ये भी है कि ये सेग्मेंट की इकलौती स्कूटर है जिसमें दोनों तरह 12 इंच के व्हील दिए गए हैं. इसके टॉप वेरिएंट में कंपनी ने 220 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया है. वहीं बाकी सभी वेरिएंट्स में पिछले हिस्से में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक मिलता है. स्कूटर में 5.1 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक मिलता है जिसे फ्लोडबोर्ड में जगह दिया गया है. इसमें फ्रंट एप्रन ओपनिंग फीचर भी मिलता है जो इसे और भी सुविधाजनक बनाता है.

मिलते हैं ये फीचर्स:

इस स्कूटर में सीट के नीचे 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलता है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें दो हाफ-फेस हेलमेट आसानी से रखे जा सकते हैं. इसके टॉप वेरिएंट में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ-साथ वॉयस असिस्ट के साथ एक नया ब्लूटूथ-कम्पैटिबल डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. इस स्कूटर को TVS SmartXconnect ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके कई सारे फीचर्स हैं जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन से डैश को जोड़कर एक्सेस कर सकते हैं. नए जुपिटर में स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी दी गई है, जो माइलेज बढ़ाने में मदद करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement