scorecardresearch
 

आ गई अब सिंगल चार्ज में 100km जाने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, इतनी है कीमत!

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सेगमेंट में अभी तक सिंगल चार्ज में 100 किमी या उससे ज्यादा दूर जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल को ही लॉन्च करने का ट्रेंड देखा गया है. लेकिन अब Nexzu Mobility ने पहली ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है जो सिंगल चार्ज में पूरा 100 किमी जाती है.

Advertisement
X
आ गई सिंगल चार्ज में 100km जाने वाली E-Cycle
आ गई सिंगल चार्ज में 100km जाने वाली E-Cycle
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 से 4 घंटे में हो जाती है फुल चार्ज
  • वल्लभगढ, गुरुग्राम जैसे शहरों में नए डीलरशिप
  • बैटरी को अलग करके भी कर सकते चार्ज

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सेगमेंट में अभी तक सिंगल चार्ज में 100 किमी या उससे ज्यादा दूर जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल को ही लॉन्च करने का ट्रेंड देखा गया है. लेकिन अब Nexzu Mobility ने पहली ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है जो सिंगल चार्ज में पूरा 100 किमी जाती है.

Advertisement

Nexzu की Roadlark Electric Bicycle
Nexzu Mobility ने अपनी नई Roadlark इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है. इसमें 5.2Ah की एक बैटरी हमेशा साइकिल में लगी रहेगी, जबकि 8.7Ah की बैटरी को अलग करके चार्ज किया जा सकेगा. इससे ये साइकिल सिंगल चार्ज में 100 किमी से ज्यादा दूर जा सकती है. इस साइकिल को 25 किमी प्रति घंटा की टॉप-स्पीड से चलाया जा सकता है. ये बैटरी 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.

Nexzu Roadlark की खूबियां
Nexzu Roadlark इलेक्ट्रिक साइकिल में ग्राहकों को ना सिर्फ ज्यादा दूर तक जाने की रेंज मिलेगी, बल्कि इसमें एबीएस के साथ डुअल डिस्क ब्रेक भी हैं जो इसकी राइड को बेहतर बनाते हैं. साथ ही बैटरी से चलने के साथ-साथ इसमें पैडल असिस्ट भी दिए गए हैं.

वहीं होम डिलीवरी सेगमेंट को भुनाने के लिए कंपनी ने Nexzu Roadlark का कारगो वैरिएंट भी पेश किया है. कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर पंकज तिवारी को उम्मीद है कि इससे ई-कॉमर्स सेगमेंट में ई-साइकिल (E-Cycle) के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर और मोपेड इत्यादि पर निर्भरता कम होगी.

Advertisement

इन शहरों में भी मिलेगी Roadlark
कंपनी की Nexzu Roadlark देश के कई शहरों में डीलरशिप नेटवर्क पर मिलेगी. वहीं कंपनी ने मदुरै, चेन्नई, गुरुग्राम, विजयपुर, अहमदाबाद, और वल्लभगढ़ जैसे शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार भी किया है. कंपनी की 100km रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 44,083 रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement