स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) वाहनों की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है,खासकर कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस सेगमेंट में नेक्सॉन, और मारुति ब्रेजा जैसे वाहन काफी बिके हैं, साथ ही निसान मैग्नाइट, रेनॉ किगर और टाटा पंच जैसे किफायती एसयूवी वाहन, जिनकी कीमत 6 लाख से कम है, उन्हें भी काफी पसंद किया गया है. आइए नजर डालते हैं, इन SUV वाहनों पर.
Nissan Magnite
यह कॉम्पैक्ट SUV में 1.0-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल मैनुअल (72PS की की पावर और 96Nm का टॉर्क) , 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल ( 100PS पावर और 160Nm टॉर्क) और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल सीवीटी इंजन के साथ आती है. इसमें 8 इंच टचस्क्रीन, 7 इंच टीएफटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, वायरलेस एड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पुश-बटन स्टॉप/स्टार्ट, जेबीएल साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर मिलते हैं .सेफ्टी में ASEAN NCAP टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिला है. इस वाहन में डायनेमिक्स कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं.
कीमत: 5.97 लाख रुपये
माइलेज: 20.0 kmpl
Renault Kiger
Renault Kiger की RXT(O) वैरिएंट अब 1.0-लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और मैनुअल या सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आती है. पहले ये कार 1.0 लीटर के नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती थी. फिर इसे अपग्रेड किया गया. इसका इंजन 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस वाहन में 8 इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पुश-बटन स्टॉप/स्टार्ट, जेबीएल साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है. रेनॉ की यह नई कार पीएम2.5 फिल्टर के साथ आएगी. इसके साथ-ही-साथ नई Kiger में स्मार्टफोन के वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी अवेलेबल होगी.
कीमत: 5.99 लाख रुपये
माइलेज: 19.17 kmp
TATA Punch:
इस SUV में कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. फीचर्स के तौर पर इस SUV में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं. वहीं सेफ्टी फ्रंट पर आपको डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा और आईएसओफिक्स एंकर भी मिलता है. सेफ्टी में इसे 5 स्टार रेटिंग हासिल है.
कीमत: 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
माइलेज: 18.97 Kmpl