scorecardresearch
 

हर साल बिकेंगे 1 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन... 5 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार- नितिन गडकरी

नितिन गडकरी ने कहा कि, "अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोटिव बाजार है. इस समय ऑटो इंडस्ट्री का उद्योग तकरीबन 12.5 लाख करोड़ रुपये का है, हर साल वाहनों की संख्या में 10 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल रहा है."

Advertisement
X
केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. पिछले कुछ सालों में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट जबरदस्त ग्रोथ देखी गई है और इंडस्ट्री के एक्सपर्ट से लेकर सरकार तक को इस बात का पूरा भरोसा है कि आने वाला समय और भी बेहतर होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में चल रहे EV EXPO 2023 में कहा कि, 2030 तक भारत में हर साल तकरीबन 1 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री होगी और इससे लगभग 5 करोड़ जॉब्स जेनरेट होंगे. 

Advertisement

नितिन गडकरी ने कहा कि, "आज भारत दुनिया में 30 प्रतिशत फॉसिल फ्यूल की खपत करता है, और हमारी ज्यादातर निर्भरता आयात पर ही है. हम तकरीबन 16 लाख करोड़ रुपये केवल पेट्रोल-डीजल और क्रूड ऑयल के आयात पर खर्च कर रहे हैं, जो कि राष्ट्र के जीडीपी का लगभग 3 प्रतिशत है. यह दुर्भाग्यपुर्ण है कि देश के ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर का 85 प्रतिशत जरूरतें केवल आयातित फॉसिल फ्यूल से ही पूरी होती हैं." 

भारत तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार: 

"अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोटिव बाजार है. इस समय ऑटो इंडस्ट्री का उद्योग तकरीबन 12.5 लाख करोड़ रुपये का है, हर साल वाहनों की संख्या में 10 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं भारत का ऑटो-सेक्टर अकेले देश में 40 प्रतिशत कार्बनडाइ ऑक्साइड के उत्सर्जन का कारण है. डीजल इंजन से चलने वाले वाहन प्रदूषण का प्रमुख कारण हैं और ये वातावरण के लिए बेहद ही हानिकारक हैं." 

Advertisement

उन्होनें कहा कि, "हम ट्रांसपोर्ट सेक्टर को डी-कॉर्बनाइज करने के लिए एक मिशन मोड में काम कर रहे हैं, इस प्रयास में लो-इमिशन ट्रांसपोर्ट जैसे कि इलेक्ट्रिक वाहन अहम भूमिका निभा रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहन ट्रांसपोर्टेशन के लिए सबसे बेहतर उपयोगी, सुरक्षित और क्लीन हैं. यदि हम रेगुलर वाहनों के बजाय पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों में स्विच करते हैं तो 2030 तक कार्बनडाई ऑक्साइड के उत्सर्जन को 1 गीगा टन तक कम किया जा सकता है."

1 करोड़ वाहनों की बिक्री और 5 करोड़ जॉब्स:

गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग औग और सेक्टर में रोजगार को लेकर कहा कि, "देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और वाहन डाटा के अनुसार अब तक भारत में 34.54 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. जिस तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी देश में बढ़ रही है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2030 तक देश में हर साल तकरीबन 1 करोड़ EV की बिक्री होगी और इससे लगभग 5 करोड़ जॉब्स यानी कि रोजगार शुरू होंगे." 

Live TV

Advertisement
Advertisement