scorecardresearch
 

पुरानी गाड़ियों को मिल सकता है BH-रजिस्ट्रेशन? रूपा गांगुली के सवाल पर Nitin Gadkari ने दिया ये मजेदार जवाब

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) यूं तो अपने अनोखे बयानों और घोषणाओं के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. आज उनका ये चुटीला अंदाज राज्यसभा में भी देखने को मिला.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (File Photo : PTI)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (File Photo : PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्यसभा में दिखा गडकरी का हल्का-फुल्का अंदाज
  • पहले भी वायरल हुए गडकरी के कई अनोखे बयान
  • गडकरी बोले, ‘किसी को लक्ष्य करके नहीं कहा कुछ’

कभी ‘गाड़ियों के हॉर्न में तबला हारमोनियम की आवाज’, तो कभी ‘हवा में बस चलाने’ से लेकर ‘ससुर का मकान तोड़ने’ वाले बयानों को चर्चा में रहने वाले नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का चुटीला अंदाज राज्यसभा में भी देखने को मिला. भाजपा सांसद रूपा गांगुली के एक सवाल के जवाब में गडकरी ने ऐसा कुछ कहा कि सभी लोग हंसने लगे.

Advertisement

BH-सीरीज से जुड़ा सवाल

रूपा गांगुली ने BH-सीरीज को लेकर सवाल किया था. उन्होंने पूछा कि सरकार ने नई गाड़ियों के लिए तो Bharat Series में रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, लेकिन जो गाड़ियां एक-दो साल पुरानी हैं, जिनका इंजन भी नया है. क्या सरकार ने ऐसी गाड़ियों को भी भारत-सीरीज (BH-Series) के तहत रजिस्ट्रेशन देने पर कोई विचार किया है.

‘कैरेक्टर रोल वाली को फिर हीरोइन बनाना मुश्किल’

उनके इस सवाल पर नितिन गडकरी ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘एक बार किसी के हीरोइन बनने के बाद अगर उसे कैरेक्टर रोल मिलना शुरू हो जाता है, तो उसे फिर से लीड हीरोइन बनाना बेहद मुश्किल काम है.’ उनकी इस बात पर सदन में ठहाके गूंज उठे. सवाल रूपा गांगुली का था लिहाजा बात अन्यथा न ले ली जाए इसलिए गडकरी ने दोबारा कहा उनकी बात किसी को लक्ष्य कर नहीं कही गयी है. क्योंकि रूपा गांगुलीपेशे से एक्टर रही है. गडकरी ने यही बात ‘हीरो’ लोगों पर भी लागू होने की बात भी कही.

Advertisement

क्या है BH-Series

नौकरी के चलते लगातार एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर होने वाले लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. इन समस्याओं में सबसे ज्यादा बड़ी है राज्य बदलने पर फिर से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन (Vehicle Registration) बदलवाने की समस्या.  भारत सरकार ने अंतत: इस समस्या का हल निकाल दिया है. अब बीएच सीरीज के नंबर प्लेट (BH Series Number Plate) और रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गई है, जिसे अलग-अलग राज्यों में बदलवाने की जरूरत नहीं होगी. 

ये भी पढ़ें:  

 

Advertisement
Advertisement