उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र में सेक्टर-78 के मुख्य मार्ग पर समान की डिलीवरी करने जा रहे बिग बास्केट के डिलीवरी ब्वॉय के इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक आग लग गई. चलते हुई स्कूटर से कूदकर डिलीवरी ब्वॉय ने अपनी जान बचाई.
सामान देने जा रहा था डिलीवरी ब्वॉय
राहगीरों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की आग पर काबू किया, लेकिन तब तक स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी.सेक्टर-78 में सिविटेक स्टेडिया के सामने मुख्य मार्ग पर जल रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर बिग बास्केट के डिलीवरी ब्वॉय चंद्र प्रकाश का था.
कोतवाली सेक्टर-113 के प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि चंद्र प्रकाश के मुताबिक सेक्टर-80 स्थित बिग बास्केट स्टोर से सिविक स्टेडिया सोसाइटी में सामान के ऑर्डर की डिलीवरी करने के लिए जा रहे थे. जब वे उनके स्कूटर से सिविटेक स्टेडिया के सामने पहुंचे, अचानक उसमें आग लग गई.
यहां देखें वीडियो...
इसके बाद उन्होंने स्कूटर से कूद कर अपनी जान बचाई. इस बीच स्कूटर की आग बढ़ती गई और पूरे स्कूटर को अपनी चपेट में ले लिया.
डिलीवरी का सारा सामान हुआ खाक
स्कूटर में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को एक राहगीर से मिली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्कूटर की आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक स्कूटी और उसमें रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया.
नहीं पता चला आग का कारण
स्कूटर में आग किन कारणों से लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. पुलिस मौके पर है और अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है.