अगर आपने कहीं जाने के लिए Ola या Uber की तरह कोई कैब बुक की है, लेकिन आपको उस जगह का दिखाया गया किराया ज्यादा लग रहा है. तो अब आपकी इस मुश्किल को आसान करने के लिए एक नई ऑनलाइन कैब बुकिंग ऐप आ गई है. इस ऐप पर आप कैब बुक करने के बाद यात्रा शुरू करने से पहले ड्राइवर के साथ किराये को लेकर मोलभाव कर सकते हैं. अभी इस ऐप की सर्विस कोलकाता में शुरू हुई है.
कैलिफोर्निया की कंपनी की सर्विस
कैलिफोर्निया की ऑनलाइन कैब बुकिंग ऐप इनड्राइवर (inDriver) ने कोलकाता में अपनी सर्विस शुरू की है. कंपनी का कहना है कि उसके प्लेटफॉर्म पर 4,000 से ज्यादा ड्राइवर जुड़े हुए हैं. इस ऐप पर ग्राहक अपनी ट्रिप शुरू करने से पहले ड्राइवर के साथ किराये को लेकर ऑनलाइन मोल-भाव कर सकते हैं. अगले कुछ महीनों में कंपनी अन्य शहरों में भी अपनी ये कैब सर्विस शुरू करने जा रही है.
नहीं होगी Surge Pricing
अभी Ola और Uber जैसी ऐप से कैब बुक करने में आपको व्यस्त समय में कई बार Surge Price देना पड़ता है. ये आम किराये से काफी ज्यादा होता है. inDriver का दावा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर Zero Surge Price होगा, साथ ही ड्राइवरों को भी कंपनी को कम सर्विस चार्ज यानी कमीशन देना होगा.
चुन सकेंगे कई ऑफर में से एक
आम कैब बुकिंग ऐप पर कंपनी की ओर से किराया पहले से तय होता है, साथ ही ड्राइवर भी कंपनी ढूंढ कर देती है. inDriver इस मामले में थोड़ा अलग है. इस ऐप पर पैसेंजर को समान दूरी के किराये के लिए अगर एक से ज्यादा ड्राइवर ऑफर करते हैं, तो पैसेंजर ड्राइवर के पहुंचने के अनुमानित समय, किराये, गाड़ी के मॉडल और ड्राइवर के रेटिंग के हिसाब से यात्रा के लिए खुद चुनाव कर सकता है.
ये भी पढ़ें: