scorecardresearch
 

आ गई 1 लाख से कम की ये इलेक्ट्रिक बाइक, 2 घंटे में हो जाती है फुल चार्ज

देश में स्टार्टअप कंपनियां एक के बाद एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर रही हैं. ऐसी ही एक कंपनी Oben EV ने अब एक लाख रुपये से कम कीमत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है. जानें पूरी डिटेल

Advertisement
X
Oben Rorr की डिजाइन में रखा गया एयरोडायनामिक्स का ध्यान
Oben Rorr की डिजाइन में रखा गया एयरोडायनामिक्स का ध्यान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल से बाइक की 999 में बुकिंग शुरू
  • सिंगल चार्ज में जाए 200 किमी
  • 3 सेकेंड में पकड़े 40 की रफ्तार

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप (EV Startup) कंपनी ओबेन ईवी (Oben EV) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम है. जानें इस बाइक की खासियत

Advertisement

सिंगल चार्ज में 200 किमी

Oben Rorr में कंपनी ने 4.4kWh की लिथियम आयन बैटरी दी है. इसके साथ 10 kW की इलेक्ट्रिक मोटर है जो 62Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इस बैटरी से सिंगल चार्ज में 200 किमी दूर जाने की रेंज मिलती है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 2 घंटे लगते हैं.

3 सेकेंड में पकड़े रफ्तार

ये बाइक महज 3 सेकेंड में 0 से 40 किमी का पिकअप लेती है. वहीं इसकी टॉप-स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है. इसमें 3 राइडिंग मोड Eco. City और Havoc मिलते हैं. इस बाइक को डिजाइन करने में एयरोडायनामिक्स का विशेष ख्याल रखा गया है. इसकी बैटरी को इस तरह से फिट किया गया है कि ये बाइक की रफ्तार को बनाए रखने में मदद करती है. साथ ही ये पूरी तरह से वाटरप्रूफ भी है. 

Advertisement
Oben Rorr की बुकिंग कल से शुरू
Oben Rorr की बुकिंग कल से शुरू

इसके अलावा ये 230mm की ग्राउंड क्लीयरेंस, थेफ्ट प्रोटेक्शन, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम जैसे कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है.  इसमें एलईडी लाइट, टेलीस्कोपिक फॉर्क्स, ब्लैक एलॉय व्हील और डिजिटल मीटर कंसोल है. साथ ही दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी हैं. कंपनी इस पर 3 साल या 60,000 किमी तक की वारंटी दे रही है.

Oben Rorr की बुकिंग कल से शुरू

कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr लॉन्च कर दी है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है. ये कीमत राज्यों और फेम-2 की सब्सिडी के बाद है. इसमें जीएसटी शामिल है, जबकि बीमा, रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्ज देना होगा. हालांकि अलग-अलग राज्यों में इन सभी शुल्कों से छूट मिलती है. कंपनी होली (Holi 2022) के मौके पर इसकी बुकिंग शुरू करने जा रही है. कंपनी की साइट पर जाकर 18 मार्च से सिर्फ 999 रुपये में इसकी बुकिंग कराई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement