scorecardresearch
 

Odysse ने लॉन्च की नई B2B इलेक्ट्रिक स्कूटर, उठाएगी 250Kg वजन और देती है जबरदस्त रेंज

Odysse Trot में कंपनी ने एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 250 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है. कुल चार रंगों में आने वाला ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.

Advertisement
X
Odysse Trot Electric Scooter
Odysse Trot Electric Scooter

मुंबई बेस्ड स्टार्टअप Odysse Electric ने आज घरेलू बाजार में अपनी नई बी2बी इलेक्ट्रिक दोपहिया Odysse Trot को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये तय की गई है. कंपनी का दावा है कि, यह सबसे मजबूत हेवी-ड्यूटी बाइक है जिसे विशेष रूप से 250 किलो तक की लोडिंग क्षमता के साथ लास्ट-माइल लोजिस्टिक्स के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें आईओटी कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है जो ट्रैकिंग, इमोबिलाइजेशन, जियो-फेंसिंग के साथ-साथ अन्य नए सुविधाओं को सपोर्ट करता है. 

Advertisement

ट्रॉट में कंपनी ने 250 वॉट की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिसकी अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटा है. इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में डिस्क-ब्रेक दिए गए है. कंपनी ने एक 60V 32Ah वाटरप्रूफ रिमूवेबल बैटरी दिया है, जो कि महज 2 घंटे में 60% और लगभग 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है, इसे एक बार चार्ज करने पर 75 किमी  की रेंज तक चलाया जा सकता है. 

Odysse Trot में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है और कंपनी का दावा है कि ये लास्ट माइल डिलीवरी से संबंधित सभी जरूरतों को पूरा करता है. ट्रॉट एक ऐसा व्हीकल है जिसे डिलीवरी की विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस पर गैस सिलिंडर, भारी हार्डवेयर इक्विपमेंट, वाटर कैन आदि जैसी भारी वस्तुओं से लेकर किराने का सामान, दवाइयां आदि जैसी दैनिक वस्तुओं तक को लोड किया जा सकता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अतिरिक्त कस्टमाइज्ड एक्सेसरीज के साथ भी उपलब्ध है, जिसकी मदद से इन उत्पादों को सहज और सुरक्षित तरीके से ले जा सकते हैं.

Advertisement

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार कलर येलो, ब्लैक,रेड और मैरून में उपलब्ध है. कंपनी ने राइडर के कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए इसमें ट्रॉट स्मार्ट बीएमएस, आईओटी ट्रैकिंग डिवाइस, एलईडी ओडोमीटर आदि जैसी सुविधाएं दी हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर कंपनी 3 साल की वारंटी और पावरट्रेन पर 1 साल की वारंटी दे रही है. ट्रॉट को पूरे भारत में ओडिसी  के डीलर्स और स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ, नेमिन वोरा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के मौके पर बोलते हुए कहा, "कोविड-19 महामारी के बाद ई-कॉमर्स और लास्ट-माइल डिलीवरी बिजनेस तेजी से बढ़ा है. डिलीवरी सेगमेंट में व्यवसायों के लिए परिचालन लागत को कम करना और दक्षता को बढ़ाना प्राथमिकता बन गया है. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना पर्यावरण के अनुकूल है. हमारे नए इलेक्ट्रिक दोपहिया - ओडिसी ट्रॉट के साथ, हमारा लक्ष्य भारत में व्यवसायों के लिए लास्ट-माइल डिलीवरी को इलेक्ट्रिफाइड करना है."

Advertisement
Advertisement