scorecardresearch
 

EV Fire Case: Okinawa ने वापस बुलाए इस मॉडल के 3,215 स्कूटर, मुफ्त में रिपेयर करेगी बैटरियां

हाल में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसमें Okinawa के इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल रहे हैं. इसलिए अब कंपनी ने अपने एक खास मॉडल के 3,215 स्कूटर को Recall किया है.

Advertisement
X
ओकिनावा ने हाल में अपना Okhi90 स्केूटर लॉन्च किया था
ओकिनावा ने हाल में अपना Okhi90 स्केूटर लॉन्च किया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेक होगी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी
  • देशभर में लगेंगे हेल्थ चेक-अप कैंप
  • स्कूटर में आग लगने गई थी दो की जान

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Okinawa Autotech ने अपने 3,215 EV को वापस बुलाया (Recall) है. हाल में कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं, इसी को देखते हुए कंपनी ने ये रिकॉल किया है. आग लगने वाले स्कूटरों में ओकिनावा का स्कूटर भी शामिल है.

Advertisement

चेक होगी Praise Pro की बैटरी
कंपनी ने शनिवार को अपने Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की 3,215 यूनिट रिकॉल करने की घोषणा की. कंपनी का कहना है कि इन स्कूटरों की बैटरी को चेक किया जाएगा और जो भी दिक्कत होगी उसे तत्काल दूर किया जाएगा.

फ्री में रिपेयर होंगी बैटरी
कंपनी का कहना है कि ये रिकॉल कंपनी के पॉवर पैक हेल्थ चेक-अप कैंपों का हिस्सा है. इन कैंप में गाड़ियों की बैटरी के लूज कनेक्शन और अन्य किसी तरह के नुकसान की जांच की जाएगी. कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क के जरिए देशभर में खराब बैटरियों को मुफ्त में रिपेयर किया जाएगा. कंपनी इसके लिए डीलरों के साथ मिलकर इस स्कूटर के मालिकों तक पहुंच रही है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की घटनाएं सामने आने के बाद, ये पहली बार है कि जब किसी EV Maker ने खुद से इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिकॉल (Okinawa Recall) किया है. 

Advertisement

Praise Pro में आग से गई दो जान
तमिलनाडु में 26 मार्च को एक Okinawa Praise Pro में आग लगने की घटना सामने आई थी. इस घटना में एक व्यक्ति और उसकी 13 साल की बेटी की मौत हो गई थी. तब कंपनी ने एक बयान में कहा था कि स्कूटर में आग बैटरी चार्जिंग के दौरान लापरवाही के चलते हुई.

हालांकि इसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की और भी घटनाएं हुई, जिस पर सरकार ने भी तत्काल कार्रवाई की और DRDO को जांच के आदेश दे दिए. साथ ही कंपनियों पर भी इसे लेकर नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement