scorecardresearch
 

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारी डिमांड, इस कंपनी ने 2021 में बेची 1 लाख यूनिट

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारी डिमांड देखी जा रही है. Okinawa Autotech ने 2021 में 1 लाख ई-स्कूटर की सेल की है. कंपनी हाई-स्पीड और लो-स्पीड दोनों तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है.

Advertisement
X
Okinawa iPraise+ की जबरदस्त मांग
Okinawa iPraise+ की जबरदस्त मांग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबसे ज्यादा पसंद किए गए Praise मॉडल
  • लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बनाती है Okinawa
  • उत्तराखंड में खोला पहला Okinawa Galaxy सेंटर

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारी डिमांड देखी जा रही है. Okinawa Autotech ने 2021 में 1 लाख ई-स्कूटर की सेल की है. कंपनी हाई-स्पीड और लो-स्पीड दोनों तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है.

Advertisement

सबसे ज्यादा पसंद आए Praise मॉडल

कंपनी की कुल बिक्री में 60 से 70% हिस्सेदारी उसके सिर्फ दो मॉडल iPraise+ और Praise Pro की रही. इसमें iPraise+ की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये से शुरू होती है और ये सिंगल चार्ज में 139 किमी तक जाता है. इसकी टॉप-स्पीड 58 किमी प्रति घंटा है.

वहीं कंपनी के Praise Pro की एक्स-शोरूम कीमत 79,845 रुपये है. ये सिंगल चार्ज में 88 किमी तक जाता है और इसकी टॉप-स्पीड भी 58 किमी प्रति घंटा है.

कंपनी इन दोनों स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग देश में ही करती है. कंपनी के इन स्कूटर पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिलती है. 2-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार FAME-2 योजना और राज्य सरकारें अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी (State EV Policy) के तहत भारी सब्सिडी देती हैं.

Advertisement

छोटे शहरों में बढ़ाया सेल नेटवर्क

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी लगातार अपने सेल्स नेटवर्क का विस्तार कर रही है. कंपनी के फाउंडर और एमडी जीतेंदर शर्मा का कहना है कि अब उसके देशभर में 400 से ज्यादा डीलरशिप स्टोर हैं. इसमें बड़ी संख्या में टियर-2 और टियर-3 शहरों के डीलरशिप भी शामिल हैं. वहीं कंपनी बहुत जल्द देश में अपने 50 एक्सपीरिएंस स्टोर खोलेगी जिस उसने Okinawa Galaxy नाम दिया है. ऐसा पहला सेंटर कंपनी ने उत्तराखंड में खोला है.

Okinawa के ये मॉडल भी मार्केट में

Okinawa के हाई-स्पीड मॉडल में iPraise+ और Praise Pro के अलावा Ridge+ मॉडल भी आता है. इसके अलावा कंपनी 3 लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर (Okinawa Electric Scooter) की सेल भी करती है. इसमें Lite और R30 पैसेंजर स्कूटर हैं जबकि Dual एक कारगो स्कूटर है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement