इलेक्ट्रिक वाहन (EV) यूनिकॉर्न ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) दिवाली से पहले कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रही है. खुद कंपनी के सीईओ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस प्लान के संकेत दिए हैं. रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने S1 ई-स्कूटर का सबसे किफायती वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. चालू फेस्टिव सीजन में कंपनी के ई-स्कूटर की जबर्दस्त सेल के बाद नए लॉन्च की तैयारी की जा रही है.
S1 का नया वेरिएंट पेश हो सकता है
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि नवरात्र पर्व के दौरान उसके प्रोडक्ट की जबर्दस्त डिमांड देखी गई और सेल 4 गुना तक उछाल आया. बिक्री में तेजी से उत्साहित कंपनी ने अब दिवाली (Diwali) को लेकर प्लान तैयार कर दिया है. उम्मीद है कि दिवाली के आसपास ओला अपने S1 ई-स्कूटर श्रृंखला में एक नया वेरिएंट (S1 New Variant) शामिल कर सकती है.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि इस नए S1 वेरिएंट की कीमत 80,000 रुपये से कम होगी, इस सेगमेंट में अब तक की सबसे सस्ती कीमत माना जा सकता है. इस सीरीज के अन्य वाहन 99,999 रुपये से ऊपर की कीमत के हैं.
ओला CEO ने ट्वीट में ये कहा
गुरुवार को ओला इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने दिवाली के पहले की अपनी तैयारी का संकेत सोशल मीडिया पर दिया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'इस महीने कुछ बड़ा लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है! जो #EndICEAge क्रांति को कम से कम 2 साल तेज करेगा.' जिसे लेकर बेहद उत्साह है. अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक्साइटमेंट दिखाते हुए एक इमोजी भी शेयर की है.
Planning something BIG for our launch event this month! Will accelerate the #EndICEAge revolution by at least 2 years.
— Bhavish Aggarwal (@bhash) October 6, 2022
Really excited 😉
दशहरे पर भी किया था ट्वीट
इससे पहले दशहरे पर ओला के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री को लेकर ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा था कि आज हमारे S1 के लिए पहला दशहरा है और सभी ने क्या शानदार स्वागत किया है! सामान्य दिन की बिक्री लगभग 10 गुना हुई है. बिक्री के आंकड़ों के संबंध में एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो शारदीय नवरात्रि की अवधि में कंपनी ने हर मिनट एक स्कूटर बेचा है.
इस स्कूटर की रेंज शानदार
गौरतलब है कि Ola S1 स्कूटर 3kWh की बैटरी से लैस है और इसे फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगता है. फुल चार्ज के बाद ये इको मोड में 131 किलोमीटर की दूसरी तय कर सकता है. इको मोड के अलावा S1 में नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड भी मिलता है. नॉर्मल मोड में स्कूटर की रेंज 101 किलोमीटर है.
8.5 kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर वाले इस स्कूटर की स्पीड की बात करें तो टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा है. बता दें, इलेक्ट्रिक स्टार्ट-अप ओला इलेक्ट्रिक ने देशभर में एक्सपीरिएंस सेंटर खोलने शुरू कर दिए हैं. हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने चेन्नई में अपना पहला एक्सपीरिएंस सेंटर स्थापित किया है. कंपनी की योजना मार्च, 2023 तक देशभर में इस तरह की 200 सुविधाएं स्थापित करने की योजना है.