scorecardresearch
 

टीशर्ट पर लिखा- स्कूटर गया तेल लेने, 8 दिन बाद OLA का धमाका!

ओला इलेक्ट्रिक के प्रमुख भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर एक टीशर्ट का फोटो शेयर किया है. इस पर लिखा है- ‘स्कूटर गया तेल लेने...’. इसी के साथ उन्होंने एक ऑफर भी रखा है. वैसे भी ओला 8 दिन बाद बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी का एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने जा रहा है.

Advertisement
X
ओला स्कूटर के साथ भाविश अग्रवाल
ओला स्कूटर के साथ भाविश अग्रवाल

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के प्रमुख भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ट्विटर पर कह रहे हैं, स्कूटर गया तेल लेने. जी नहीं, वो पेट्रोल या तेल से चलने वाला कोई स्कूटर नहीं लाने जा रहे हैं. बल्कि उनका प्लान तो 22 अक्टूबर को एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का है. 

Advertisement

भाविश अग्रवाल ने ये बात ‘पेट्रोल वाले स्कूटरों’ को खत्म करने के संदर्भ में कही है. वहीं इसके साथ ‘स्कूटर गया तेल लेने’ लिखी टी-शर्ट के लिए एक शानदार ऑफर भी रखा है.

दरअसल उनके ये ट्वीट करने के तुरंत बाद पोस्ट वायरल हो गई. लोग इस टीशर्ट की डिमांड करने लगे. इसी के साथ उन्होंने एक ऑफर पेश कर दिया. भाविश ने कहा कि जो भी लोग Ola S1 के साथ किसी पेट्रोल पंप की फोटो शेयर करेंगे, उन्हें कंपनी की तरफ से ये टीशर्ट डिलीवर कर दी जाएगी.

ओला का नया स्कूटर
भाविश अग्रवाल ने कुछ दिन पहले बताया था कि उनकी कंपनी 22 अक्टूबर को एक बड़ा लॉन्च करने जा रही है. अब खबर है कि कंपनी अपने Ola S1 स्कूटर का एक लाइट वर्जन लाने जा रही है. इस तरह कंपनी के पोर्टफोलियो में लो-रेंज से लेकर हाई रेंज तक के स्कूटर हो जाएंगे.

Advertisement

80 हजार हो सकती है कीमत
बताया जा रहा है कि कंपनी के नए Ola S1 Lite वर्जन की कीमत 80,000 रुपये के आसपास रह सकती है. इसमें कंपनी के फ्लैगशिप Ola S1 से कुछ कम फीचर्स होंगे. वहीं ये सिंगल चार्ज में कम रेंज और कम स्पीड के साथ आ सकता है. इसके अलावा कंपनी अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Move OS 3.0 को भी इस मौके पर लॉन्च कर सकती है.

 

Advertisement
Advertisement