scorecardresearch
 

सौ ग्राहकों को मिला Ola Scooter, कई फीचर्स के लिए अभी करना होगा इंतजार

Ola Electric ने पहले 100 Ola Scooter की डिलीवरी बुधवार को कर दी, लेकिन डिलीवर हुए इन स्कूटरों से कई ग्राहक निराश नजर आए. इसकी वजह इन स्कूटर के कुछ फीचर्स का मिसिंग होना है. जानें कौन-कौन से फीचर्स हैं वो...

Advertisement
X
Ola Scooter से मिसिंग हैं कुछ फीचर्स
Ola Scooter से मिसिंग हैं कुछ फीचर्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑनलाइन अपडेट होना है सॉफ्टवेयर
  • स्कूटर से कई इंपोर्टेंट फीचर हैं मिसिंग
  • कंपनी पर था जल्दी डिलीवरी का दबाव

Ola Electric ने पहले 100 Ola Scooter की डिलीवरी बुधवार को कर दी, लेकिन डिलीवर हुए इन स्कूटरों से कई ग्राहक निराश नजर आए. इसकी वजह इन स्कूटर के कुछ फीचर्स का मिसिंग होना है.

Advertisement

Ola Scooter की डिलीवरी का इवेंट
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने बेंगलुरू और चेन्नई में अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की शुरुआती 100 यूनिट की डिलीवरी बुधवार को की. इसके लिए कंपनी ने बेंगलुरू मुख्यालय पर एक स्पेशल इवेंट भी किया, जहां करीब 40 ग्राहक इस स्कूटर की डिलीवरी लेने पहुंचे. इस इवेंट में खुद कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल भी शामिल हुए.

Ola Scooter से मिसिंग हैं ये फीचर्स
वहां मौजूद कुछ ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर ईटी ने खबर दी है कि इन स्कूटर से कुछ ग्राहक निराश हैं, क्योंकि इसमें कंपनी के वादे के मुताबिक स्कूटर को मोबाइल से कंट्रोल करने वाली ऐप, हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल, वॉयस कमांड और ब्लूटूथ जैसे कुछ फीचर्स मिसिंग हैं.

बाद में अपडेट होगा सॉफ्टवेयर
ग्राहकों ने बताया कि ये फीचर्स ऑनलाइन बाद में अपडेट होंगे. इसमें करीब एक महीना और लग जाने की संभावना है. वहीं Ola Electric के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर वरुण दुबे का कहना है कि कुछ फीचर्स स्कूटर में ऑनलाइन सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद ही काम करेंगे.

Advertisement

प्रेशर में की Ola Scooter की डिलीवरी
ओला इलेक्ट्रिक पर ग्राहकों की ओर से Ola Scooter की डिलीवरी जल्दी करने का बड़ा दवाब था. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग 15 अगस्त 2021 को की थी. जबकि उसे अक्टूबर से इसकी डिलीवरी शुरू करनी थी. लेकिन कंपनी ने इसकी टेस्ट राइड (Ola Scooter Test Ride) ही 10 नवंबर को शुरू की और इसकी डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू हुई है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement