scorecardresearch
 

OLA कंपनी ने जुटाई 1483 करोड़ की राशि, कहा- 'मिशन इलेक्ट्रिक' की दिशा में कदम

ओला के संस्‍थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि मैं अपने मौजूदा निवेशकों का धन्‍यवाद करता हूं और ओला में नए निवेशकों का स्‍वागत भी करता हूं. हम साथ मिलकर लोगों के लिए किफायती मोबिलिटी समाधान लेकर आएंगे और भविष्‍य को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे.

Advertisement
X
OLA कंपनी का इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस
OLA कंपनी का इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'मिशन इलेक्ट्रिक' को और मजबूत बनाने का प्लान
  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में खूब डिमांड

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी (Ola Electric) ने अपने कारोबार विस्तार को देने के लिए 20 करोड़ डॉलर ($200 million) यानी 14,83,93,50,000 रुपये की राशि जुटाई है. Ola Electric ने गुरुवार को बताया कि उसने फाल्‍कन ऐज (Falcon Edge) और सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प (SoftBank Group Corp) से ताजा फंडिंग के जरिये ये रकम जुटाई है. 

Advertisement

इस फंड को जुटाने के बाद के बाद ओला इलेक्ट्रिक कंपनी का वैल्‍यूएशन 3 अरब डॉलर का हो गया है. कंपनी ने कहा कि ताजा फंडिंग ओला के 'मिशन इलेक्ट्रिक' को और मजबूत बनाएगी. अभी फिलहाल कंपनी का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर फोकस रहेगा. कंपनी ने बताया कि 2025 के बाद इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, मास-मार्केट स्कूटर और इलेक्ट्रिक कार के निर्माण पर भी जोर दिया जाएगा. 

ओला के संस्‍थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि मैं अपने मौजूदा निवेशकों का धन्‍यवाद करता हूं और ओला में नए निवेशकों का स्‍वागत भी करता हूं. हम साथ मिलकर लोगों के लिए किफायती मोबिलिटी समाधान लेकर आएंगे और भविष्‍य को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे. 

गौरतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric scooter) को लेकर भारत में जबर्दस्त दीवानगी देखी जा रही है. 15 सितंबर को शुरू हुई Ola Scooter की बिक्री में कंपनी ने पहले दिन 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के स्कूटर बेच डाले. उसके अगले दिन भी ग्राहकों ने 500 करोड़ रुपये के यह स्कूटर खरीदे. 

Advertisement

अब OLA Electric scooter अगली बिक्री 1 नवंबर को फिर से शुरू होगी. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कंपनी ने अभी दो मॉडल एस1 और एस1 प्रो बाजार में उतारे हैं. भाविश अग्रवाल की मानें तो कंपनी ने हर सेकेंड 4 स्कूटर्स की बिक्री की है. 

कंपनी ने Ola Scooter के 2 मॉडल उतारे हैं. इसमें Ola S1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है. ग्राहक केंद्र की ओर से शुरू फेम2 सब्सिडी और राज्य सरकारों की ओर दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement