scorecardresearch
 

Ola Scooter इन पेट्रोल पंपों पर मुफ्त में चार्ज करें, कंपनी ने लगाए Hypercharger

Ola Scooter की डिलीवरी शुरू हो चुकी है. कई शहरों में अब तक सैकड़ों लोगों को ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल चुका है. अब ये लोग अपने शहरों में चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मुफ्त में चार्ज भी कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने Hypercharger लगाने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
X
ओला के Hypercharger
ओला के Hypercharger
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 मिनट में होगी 75 KM जाने की चार्जिंग
  • जून तक मिलेगी मुफ्त चार्जिंग की सुविधा
  • साल के अंत तक लगेंगे 4000 हाइपरचार्जर

Ola Scooter की डिलीवरी शुरू हो चुकी है. कई शहरों में अब तक सैकड़ों लोगों को ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल चुका है. अब ये लोग अपने शहरों में चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मुफ्त में चार्ज भी कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने Hypercharger लगाने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement

भारत पेट्रोलियम के पंप पर लग रहे चार्जर
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने देशभर में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के प्रमुख पेट्रोल पंपों पर हाइपरचार्जर लगाने शुरू कर दिए हैं. इसी के साथ कई शहरों में रेजिडेंशियल अपार्टमेंट और कॉम्प्लेक्स में भी ये चार्जर लगने शुरू हो गए हैं. कंपनी सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट (Bhavish Aggarwal Tweet) कर इसकी कई तस्वीरें शेयर की हैं.

इस तरह दिखते हैं Ola के Hypercharger ज़ोन
इस तरह दिखते हैं Ola के Hypercharger ज़ोन

जून तक मुफ्त में करें चार्ज
देशभर में कंपनी के ये हाइपर चार्जर (Hypercharger) अगले 6 से 8 हफ्तों में इंस्टॉल हो जाएंगे और काम करने लगेंगे. भाविश ने कहा कि सभी ग्राहक जून 2022 के अंत तक इन चार्जर से मुफ्त में अपने स्कूटर चार्ज कर सकेंगे. कंपनी 2022 के अंत तक देश के अलग-अलग शहरों में ऐसे करीब 4,000 चार्जर लगाएगी.

Advertisement

ओला इलेक्ट्रिक ने भाविश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, ‘इंडिया, हम देश के भविष्य को चार्ज कर रहे हैं? क्या आप तैयार हैं?’

18 मिनट में 75 KM की चार्जिंग
ओला की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी देश के 400 शहरों में Hypercharger का नेटवर्क बनाने पर काम कर रही है. कंपनी ऐसे करीब 1 लाख चार्जर इंस्टॉल करेगी. इस चार्जर की खास बात ये है कि ये लोगों के Ola Scooter को मात्र 18 मिनट में 75 KM दूर जाने लायक चार्ज कर देगा.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement