Ola Scooter की पेमेंट विंडो खुलने का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इसकी फाइनल पेमेंट विंडो शुक्रवार शाम 6 बजे खुल गई है. जानें कैसे कर सकते हैं पूरा पेमेंट...
ओला स्कूटर की फाइनल पेमेंट विंडो खुलने की जानकारी ओला इलेक्ट्रिक ने ट्वीट करके दी. कंपनी ने लिखा, ‘सारे काम छोड़ दो और सीधे Ola App पर जाओ.
Final Payment Window is OPEN NOW ⚡
— Ola Electric (@OlaElectric) January 21, 2022
Drop everything you are doing and head to the Ola App now! 😎#JoinTheRevolution 🛵 pic.twitter.com/F0hcq1KIvK
‘स्कूटर तैयार हैं, आप हैं?’
ओला स्कूटर की पेमेंट विंडो खुलने को लेकर ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने भी ट्वीट (Bhavish Aggarwal Tweet) किया है. भाविश ने लोगों से पूछा, ‘स्कूटर तैयार हैं, क्या आप भी तैयार हैं? इनमें से कौन से स्कूटर को आप अपना बनाएंगे.’
Scooters are ready, are you? 😎 Which one of these will you make yours?! Window to make your final payment opens at 6pm today only on the OLA APP! We'll dispatch across Jan, Feb. pic.twitter.com/7PcBNm1Uvp
— Bhavish Aggarwal (@bhash) January 21, 2022
इन लोगों के लिए खुलेगी पेमेंट विंडो
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि वो 21 जनवरी 2022 को शाम 6 बजे ओला स्कूटर के लिए Final Payment Window खोलेगी. इस बार केवल इस पेमेंट विंडो पर केवल उन्हीं ग्राहकों को एक्सेस मिलना है, जो Ola Scooter की बुकिंग करा चुके हैं और परचेज के लिए 20,000 रुपये का पेमेंट कर चुके हैं.
कंपनी ने बताया कि इन सभी ग्राहकों को उनके फोन पर Ola App पर ही इसका ऑप्शन मिलेगा. वहीं इस लॉट के स्कूटर की डिलीवरी जनवरी और फरवरी में शुरू हो जाएगी. हालांकि कुछ लोग ये पेमेंट विंडो 4 बजे ही ओपन होने का दावा कर रहे हैं. इसे लेकर ओला इलेक्ट्रिक ने एक यूजर के ट्वीट को शेयर किया है.
https://t.co/hEX9u2qWkr pic.twitter.com/X85N3bIdmZ
— Ola Electric (@OlaElectric) January 21, 2022
ऐसे करें Ola Scooter का फाइनल पेमेंट
अगर आपको Ola App पर नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो एक बार उसे अपडेट कर लें. उसके बाद Ola Scooter के बैनर पर टैप करें. यहां आपको फाइनल पेमेंट करने का ऑप्शन दिख जाएगा. उस पर टैप करने के बाद आप अपने स्कूटर के लिए फाइनल पेमेंट कर सकते हैं. Ola Scooter की परचेज के लिए कंपनी ने कम से कम 20,000 रुपये का डाउनपेमेंट रखा है. बाकी रकम को आप न्यूनतम 2,999 रुपये की EMI में चुका सकते हैं.
ये भी पढ़ें: