scorecardresearch
 

Independence Day पर OLA का डबल धमाका, इलेक्ट्रिक कार का ऐलान, 4 सेकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार

OLA First Electric Car: ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की झलक दुनिया के सामने पेश कर दिया है. ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने कहा है कि ये भारत में बनी अब तक की सबसे स्पोर्टी कार होगी.

Advertisement
X
ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 में आएगी
ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 में आएगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार की झलक
  • ओला ने लॉन्च किया नया ई-स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की झलक दुनिया को दिखाई है. साथ ही कंपनी ने नया स्कूटर ओला एस-1 (Ola S1) को भी लॉन्च किया है. कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने बताया कि Ola S1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये होगी. यह ओला का दूसरा इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट है.

Advertisement

 जबरदस्त होगी रेंज

भावेश अग्रवाल ने ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखाई है. उन्होंने बताया कि ओला की पहली कार 2024 में आएगी और शानदार टेक्नोलॉजी से लैस होगी. ओला की इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 किलोमीटर होगी. दिखाए गए वीडियो के मुताबिक, ओला की पहली कार सेडान सेगमेंट में आ सकती है.

ऑल-ग्लास रूफ

ओला इलेक्ट्रिक कार में ऑल-ग्लास रूफ होगा. ये कार के एयरो-डायनैमिक्स को बेहतर बनाएगा. ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की बस झलक भर दिखाई है. भावेश अग्रवाल ने कहा कि ओला की कार सिर्फ की लेस ही नहीं, बल्कि ड्राइवर लेस भी होगी. इसमें असिस्टेड ड्राइविंग फीचर भी मिलेंगे. उन्होंने दावा किया कि हमारी कार सबसे तेज होगी.

भावेश ने कहा कि यह भारत में बनी अब तक की सबसे स्पोर्टी कार होगी. उन्होंने कहा कि उनकी योजना दो व्हीकल प्लेटफॉर्म और छह अलग-अलग कारों को विकसित करने की है. इन सभी को तमिलनाडु स्थिति फैक्ट्री में तैयार किया जाएगा.

Advertisement

Ola S-1 स्कूटर की बुकिंग

इसके अलावा कंपनी ने Ola S-1 को मार्केट में उतारा है. भावेश ने बताया कि  नए Ola S-1 स्कूटर की बुकिंग आज से ही शुरू हो रही है. इसे खास सिर्फ 499 रुपये देकर खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बुक कराया जा सकता है. नए ई-स्कूटर की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू होगी और यह पांच कलर ऑप्शन में मिलेगा. डिजाइन की बात करें तो ओला एस-1 दिखने में काफी हद तक एस-1 प्रो से मिलता-जुलता है और इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. 

ओला एस1 प्रो को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. Ola S1 में 3 kWh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि नए स्कूटर की रेंज 131 किलोमीटर है और टॉप स्पीड 95 km/h होगी. नया Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर ऑप्शन- रेड, जेट ब्लैक, पोर्सिलेन व्हाइट, नियो मिंट और लिक्विड सिल्वर में पेश किया जाएगा.


 

Advertisement
Advertisement