scorecardresearch
 

Ola के वर्क कल्चर पर उठे सवाल, Bhavish Aggarwal बोले- कंपनी को सिर्फ ‘ऐसे’ लोगों की जरूरत

ओला (Ola) के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कुछ दिन पहले अपनी कंपनी की एक मीटिंग में पूरी टीम को ‘Useless' कह दिया था. कुछ कागज भी फाड़ दिए थे. अब उन्होंने बताया कि आखिर में उन्हें अपनी कंपनी के लिए कैसे लोगों की जरूरत है. कंपनी के वर्क कल्चर को लेकर जो सवाल उठ रहे थे, उन्होंने उस पर भी जवाब दिया है.

Advertisement
X
एक मीटिंग के दौरान भाविश अग्रवाल ने दी सफाई
एक मीटिंग के दौरान भाविश अग्रवाल ने दी सफाई

ओला (Ola) के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) की मैनेजमेंट स्टाइल और कंपनी में वर्क कल्चर को लेकर लंबे समय से चर्चाएं जारी हैं. बीते दिनों इसका उदाहरण देखने को मिला, जब उन्होंने एक मीटिंग के दौरान ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की टीम को बेकार (Useless) कहा था. यही नहीं उन्होंने एक कर्मचारी को फैक्ट्री के चक्कर भी लगवाए थे. अब इस मामले में सीईओ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ओला महत्वाकांक्षी (Ambitious) लोगों की जगह है.  

Advertisement

मीटिंग के दौरान भड़का था गुस्सा
पहले बात करते हैं बीते दिनों ओला इलेक्ट्रिक की एक मीटिंग के दौरान भड़के कंपनी के को-फाउंडर Bhavish Aggarwal की. तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक उन्होंने किसी गलती पर मीटिंग के दौरान ही प्रेजेंटेशन फाइल में एक पेपर मिसिंग होने के चलते सभी कागज फाड़ डाले थे और पंजाबी भाषा में अपनी टीम को लताड़ते हुए बेकार (Useless) कह दिया था. यही नहीं आमतौर पर करीब घंटे भर चलने वाली मीटिंग को उन्होंने महज कुछ मिनटों में ही खत्म कर दिया था. 

कर्मचारियों ने जताई थी चिंता 
इस रिपोर्ट में कर्मचारियों के हवाले से कहा गया कि ओला में अब काम करने का ऐसा माहौल नहीं रह गया है, जैसा कि पहले 2013 में इसकी शुरुआत के समय हुआ करता था. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के मैनेजर्स और बोर्ड मेंबर्स के लिए भाविश अग्रवाल का बर्ताव चिंता का सबब बनता जा रहा है. उन्होंने कहा था कि भाविश अग्रवाल अक्सर नियंत्रण खो देते हैं. इस मामले के गर्माने के बाद अब भाविश अग्रवाल का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बड़ी बात कही है. 

Advertisement

'ओला महत्वाकांक्षी लोगों की जगह' 
ओला ग्रुप के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा है कि उनकी कंपनी में महत्वाकांक्षी और वास्तव में आकांक्षी लोगों के लिए जगह है. बेंगलुरु में ओला कैंपस में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि ओला उन लोगों के लिए है, जो देश में इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति का हिस्सा बनकर अपने पीछे एक विरासत छोड़ना चाहते हैं.

सीईओ बोले- हम एक मेहनती कंपनी
भाविश अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि आगे कहा कि हम एक बहुत मेहनती कंपनी हैं... हम यहां उत्पाद या कंपनी बनाने के लिए बिल्कुल नहीं हैं और न ही हम यहां एक अच्छा और आसान समय बिताने या 20 करोड़ डॉलर का राजस्व कमाने के लिए हैं. ओला सीईओ ने कहा कि हम यहां अपने सपनों और अपने मिशन को पूरा करना चाहते हैं और मुझे वास्तव में विश्वास है कि यह सिर्फ मेरे या ओला के बारे में नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement