scorecardresearch
 

बेंगलुरू के बाद कल से इस शहर में शुरू होगी Ola Scooter की डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 की डिलीवरी शुरू कर दी है. हाल में बेंगलुरू में एक बड़ा इवेंट कर कंपनी लगभग 40 ग्राहकों को इसकी डिलीवरी दी. अब 24 दिसंबर से कंपनी इस शहर में भी इसकी डिलीवरी शुरू करने जा रही है.

Advertisement
X
बेंगलुरू में हुआ था ओला स्कूटर की डिलीवरी का बड़ा इवेंट (Photo : Twitter)
बेंगलुरू में हुआ था ओला स्कूटर की डिलीवरी का बड़ा इवेंट (Photo : Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने किया रीट्वीट
  • पिछले हफ्ते बेंगलुरू-चेन्नई में की थी डिलीवरी
  • ओला स्कूटर में कई फीचर के अपडेट होने का इंतज़ार

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर  Ola S1 की डिलीवरी शुरू कर दी है. हाल में बेंगलुरू में एक बड़ा इवेंट कर कंपनी लगभग 40 ग्राहकों को इसकी डिलीवरी दी. अब 24 दिसंबर से कंपनी इस शहर में भी इसकी डिलीवरी शुरू करने जा रही है.

Advertisement

अहमदाबाद में शुरू होगी डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक रीट्वीट किया है. (Bhavish Aggarwal Tweet) जिससे पता चलता है कि कंपनी 24 दिसंबर के गुजरात के अहमदाबाद में Ola S1 की डिलीवरी शुरू करने जा रही है. इसके लिए वहां पर भी एक बड़ा इवेंट होने जा रहा है जिसके लिए काफी लोगों को आमंत्रण भेजा गया है. 

ओला स्कूटर में अपडेट होने हैं कई फीचर

पिछले हफ्ते कंपनी ने बेंगलुरू के साथ-साथ चेन्नई में भी ओला स्कूटर (Ola Scooter) की डिलीवरी की थी. कंपनी ने कुल 100 ग्राहकों को ये स्कूटर डिलीवर किया था. लेकिन ईटी की खबर के मुताबिक डिलीवर हुए इन स्कूटर में हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल, वॉयस कमांड और ब्लूटूथ जैसे कुछ फीचर्स मिसिंग हैं. हालांकि Ola Electric के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर वरुण दुबे पहले ही कह चुके हैं कि स्कूटर के कुछ फीचर्स इसके सॉफ्टवेयर के ऑनलाइन अपडेट के बाद ही काम करेंगे.

Advertisement

प्रेशर में की Ola Scooter की डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक पर ग्राहकों की ओर से Ola Scooter की डिलीवरी जल्दी करने का बड़ा दवाब है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग 15 अगस्त 2021 को की थी और उसे अक्टूबर से इसकी डिलीवरी शुरू करनी थी. लेकिन कंपनी ने इसकी टेस्ट राइड (Ola Scooter Test Ride) ही 10 नवंबर को शुरू की और इसकी डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू हुई.

कंपनी ने Ola S1 को 99,999 रुपये और Ola S1 Pro को 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया है. इस पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सब्सिडी भी मिल रही है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement