scorecardresearch
 

OLA प्लांट में देखें एक साथ 1000 स्कूटर, हर दिन बनते हैं इतने

क्या आपको पता है कि Ola Electric की फैक्टरी में रोज़ाना कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनते हैं. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर इसकी फोटो शेयर की है, जिसमें बहुत सारी संख्या में Ola Scooter को एक साथ देखा जा सकता है. साथ ही बाकी कस्टमर्स के लिए जल्द परचेज विंडो खुलने की बात भी कही है.

Advertisement
X
लगातार हो रही Ola Scooter की डिलीवरी
लगातार हो रही Ola Scooter की डिलीवरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द खुलेगी Ola Scooter की परचेज विंडो
  • खरीदने के लिए करना होगा 20,000 डाउन पेमेंट

क्या आपको पता है कि Ola Electric की फैक्टरी में रोज़ाना कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनते हैं. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर इसकी फोटो शेयर की है, जिसमें बहुत सारी संख्या में Ola Scooter को एक साथ देखा जा सकता है. साथ ही बाकी कस्टमर्स के लिए जल्द परचेज विंडो खुलने की बात भी कही है.

Advertisement

भाविश ने शेयर की फोटो
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने Futurefactory में एक साथ खड़े 1000 Ola Scooter की फोटो शेयर की है. साथ लिखा है अब प्लांट में हर रोज़ करीब इतने स्कूटर तैयार हो रहे हैं.

Futurefactory में एक साथ खड़े 1,000 स्कूटर
Futurefactory में एक साथ खड़े 1,000 स्कूटर

जल्द खुलेगी परचेज विंडो
भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में बाकी कस्टमर्स के लिए परचेज विंडो जल्द खोले जाने की बात भी कही है. कंपनी पहले ही कह चुकी है कि वह जनवरी 2022 के आखिर तक दोबारा से ओला स्कूटर के लिए परचेज विंडो खोलेगी.

ऐसे खरीद सकेंगे ओला स्कूटर
अगर आपने पहले से ओला स्कूटर बुकिंग की है तो आपके पास ‘परचेज विंडो’ खुलने का या तो ई-मेल आएगा या एसएमएस. इसके बाद आपको Ola App या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपना मनपसंद कलर चुनना होगा. Ola S1 या Ola S1 Pro की खरीद के लिए आपको कम से कम 20,000 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा. इसके बाद आप बाकी की रकम आसान किस्तों में चुका सकते हैं. कंपनी ने न्यूनतम 2,999 रुपये की EMI का ऑप्शन रखा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement