Ola Scooter की सेल आज से शुरू हो गई है. पिछले हफ्ते कंपनी ने बड़े जोर-शोर से इसकी सेल शुरू की थी, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर आई दिक्कत के चलते पहले दिन ही इसकी सेल रोकनी पड़ी और इसे एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया.
Ola App से खरीदें Ola Scooter
Ola Electric ने 15 सितंबर से Ola S1 की बिक्री शुरू कर दी है. पिछले हफ्ते कंपनी की वेबसाइट पर दिक्कतें आईं थी. इसलिए कंपनी ने बुधवार से Ola App पर ही इसकी एक्सक्लूसिव खरीद का ऑप्शन अवेलबल कराया है.
Wednesday Wisdom?⁰🤓
Purchase is available exclusively only on the Ola App.⁰You can download it here https://t.co/gUPNf6o1eb⁰#JoinTheRevolution 😎⚡ pic.twitter.com/08AERo1InJ
— Ola Electric (@OlaElectric) September 15, 2021
चेक करें अपना ई-मेल
Ola Electric के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस बारे में एक ट्वीट कर Ola Scooter की खरीद चालू होने के लिए ‘गेट खुलने’ की जानकारी दी. लोगों को उनकी बुकिंग के हिसाब से Ola Scooter खरीदने के लिए ई-मेल पर आमंत्रण लिंक भेजा जा रहा है, या उनके फोन में Ola App पर इसका नोटिफिकेशन आ रहा है.
Bring the revolution home! Ola S1 purchase is rolling out now!l We’re opening it in the order of reservation. Look for your invitation email or check the Ola app to know when it’s live for you! #JoinTheRevolution pic.twitter.com/FQlVDxJ6Ki
— Bhavish Aggarwal (@bhash) September 15, 2021
बिना पेपरवर्क के मिलेगा लोन
पिछले हफ्ते भाविश अग्रवाल ने ट्वीट में कहा था कि कंपनी ने Ola S1 की खरीद को पूरी तरह से डिजिटल बनाया है. यहां तक कि लोन की प्रक्रिया को भी पूरी तरह डिजिटल और पेपरलैस किया गया है. हम अपने ग्राहकों को अपनी तरह का ये पहला डिजिटल परचेज अनुभव प्रदान करना चाहते हैं.
पहले बुकिंग वालों को पहले डिलीवरी
Ola Electric का कहना है कि Ola Scooter की खरीद में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने 499 रुपये में इसे पहले बुक कराया है. इस खरीद के दौरान ग्राहकों का रिजर्वेशन और उनकी परचेज लाइन पहले जैसी रहेगी. वहीं डिलीवरी डेट भी पहले जैसी रहेगी.
Ola ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro लॉन्च किए हैं. इसमें Ola S1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें: