Ola Scooter की टेस्ट ड्राइव दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता और अहमदाबाद में शुरू हो चुकी है. लॉन्च से लेकर बुकिेंग तक ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है और अब जब इसकी टेस्ट-राइड शुरू हुई है तो इसके लिए लगाए गए कैंपों पर भारी भीड़ उमड़ रही है.
भाविश ने पूछा ‘अब रुलाओगे क्या?’
टेस्ट ड्राइव कैंप्स पर Ola Scooter की टेस्ट-राइड लेने कस्टमर के एक रिव्यू वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए भाविश अग्रवाल ने ट्वीट किया है ‘अब रुलाओगे क्या?’ दरअसल ये वीडियो मेसेज दिल्ली-एनसीआर के लिए टेस्ट ड्राइव कैंप का है जहां कस्टमर ने अपने रिव्यू में Ola Scooter को इतना शानदार और जानदार बताया है कि भाविश ने मजाकिया हार्ट इमोजी के साथ ये सवाल किया है.
कस्टमर ने अपने रिव्यू में कहा है कि Ola Scooter में क्रूज कंट्रोल, बेहतर पिकअप और अच्छी रेंज जैसे शानदार फीचर्स हैं. जिस किसी को भी इसे लेना है उसे ये भाग-भाग कर ले लेना चाहिए...
Ab rulaoge kya!! ❤️❤️ pic.twitter.com/2mrhptKmad
— Bhavish Aggarwal (@bhash) November 12, 2021
अहमदाबाद, कोलकाता से मिला ये रिव्यू
भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने अहमदाबाद और कोलकाता के टेस्ट ड्राइव कैंप के वीडियो भी शेयर किए हैं. इसमें अहमदाबाद के कैंप पर एक कस्टमर ने Ola Scooter के भारत में बने होने और दुनिया में सप्लाई होने को लेकर खुशी जताई है. वहीं कोलकाता के वीडियो के बारे में भाविश ने ट्वीट (Bhavish Aggarwal Tweet) किया है कि कस्टमर का रिव्यू ‘रसगुल्ले से भी ज्यादा मीठा’ है.
Kolkata: Words sweeter than Rosogullas :) pic.twitter.com/n9MFiuHsBa
— Bhavish Aggarwal (@bhash) November 12, 2021
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक Ola Scooter की टेस्ट-ड्राइव 10 नवंबर से शुरू हो चुकी है. लोग इसके लिए बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए कुछ शहरों में ‘Ola Test Ride Camp' लगाए हैं. Ola Scooter की टेस्ट-ड्राइव का मौका उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एडवांस बुकिंग कराई है.
अभी ये टेस्ट-ड्राइव (Ola Scooter Test Ride) दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और बेंगलुरू में शुरू हई है. अगले कुछ ही हफ्तों में ये टेस्ट-ड्राइव देशभर के शहरों में शुरू हो जाएगी. दिल्ली-एनसीआर में Ola Scooter की टेस्ट-ड्राइव गुरुग्राम साइबर सिटी स्थित Forum (WeWork), कोलकाता में South City Mall, अहमदाबाद में Himalaya Mall और बेंगलुरू में Prestige Cube Laskar पर हो रही है.
ये भी पढ़ें: