scorecardresearch
 

1000 शहरों में Ola Scooter की टेस्ट-राइड जल्द, पहले आएगा इनका नंबर

Ola Electric के Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी तक अच्छा रिस्पांस मिला है. सिर्फ चुनिंदा शहरों में शुरू की गई कंपनी के Electric Scooters की टेस्ट राइड अब देशभर के 1,000 शहरों में होगी.

Advertisement
X
Ola Scooter की टेस्ट राइड 1,000 शहरों में
Ola Scooter की टेस्ट राइड 1,000 शहरों में
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुकिंग वालों को ही टेस्ट-राइड का मौका
  • अभी 9 शहरों में चल रही टेस्ट-राइड
  • अलग-अलग जगह लगे हैं टेस्ट-राइड कैंप

Ola Electric के Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी तक अच्छा रिस्पांस मिला है. सिर्फ चुनिंदा शहरों में शुरू की गई कंपनी के Electric Scooters की टेस्ट राइड अब देशभर के 1,000 शहरों में होगी.
 
बुकिंग वालों को ही मिलेगा मौका
देशभर में शुरू होने वाली Ola Scooter की टेस्ट-राइड का मौका उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिन्होंने Ola S1 की या तो खरीद की है या उसकी बुकिंग कराई है. कंपनी ने ओला स्कूटर की टेस्ट राइड (Ola Scooter Test Ride) सबसे पहले 10 नवंबर को 4 शहर बेंगलुरू, दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता में शुरू की थी. 

Advertisement

अभी इन शहरों में हो रही टेस्ट राइड
Ola Scooter की टेस्ट राइड के लिए कंपनी ने अलग-अलग शहरों में कैंप (Ola Scooter Test Ride Camp) लगाए हैं. 10 नवंबर से शुरू हुई इस टेस्ट राइड का दायरा कंपनी ने 19 नवंबर को और बढ़ा दिया और इसके बाद चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, मुंबई और पुणे में भी इसकी टेस्ट राइड कराई जाने लगी.

अब इन शहरों का आएगा नंबर
अब कंपनी ने एक बयान में कहा है कि अगले महीने की 15 तारीख से वह देशभर के 1,000 शहरों में Ola Scooter की टेस्ट राइड देगी. इस बारे में कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट भी किया है. वहीं अगले हफ्ते यानी 27 नवंबर से वह सूरत, तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, कोयंबटूर, वडोदरा, भुवनेश्वर, तिरुपुर, जयपुर और नागपुर में भी इसकी टेस्ट राइड शुरू हो जाएगी.

Advertisement

Ola Scooter के 2 मॉडल हैं. इसमें Ola S1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement