scorecardresearch
 

खत्म होगा पेट्रोल का झंझट: OLA ला रहा है 3 किफायती इलेक्ट्रिक बाइक्स! कीमत हो सकती है बस इतनी

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि, Ola Electric जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक रेंज को भी पेश करने की तैयारी कर रही है. इस बाइक रेंज में तीन मॉडल शामिल होंगे जो कि अलग-अलग ड्राइविंग रेंज और प्राइस सेग्मेंट में पेश किए जाएंगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: चार्ज होता इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल: Pic: Motorcycle News
सांकेतिक तस्वीर: चार्ज होता इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल: Pic: Motorcycle News

देश की प्रमुख कैब सर्विस प्रदाता कंपनी OLA ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एंट्री की है, लेकिन बेहद ही कम समय में ब्रांड ने ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ बना ली है. Ola Electric देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी बन चुकी है. अब कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक रेंज को पेश करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक्स और कार को पेश करने की घोषणा पहले ही कर दी थी. अब मीडिया रिपोर्ट्स में कथित तौर पर Ola के आने वाली 3 इलेक्ट्रिक बाइक्स के  स्पेसिफिकेशन, कीमत और रेंज डिटेल्स का भी खुलासा किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि, इस इलेक्ट्रिक बाइक लाइन-अप में सबसे किफायती मॉडल भी पेश किया जाएगा. 

Advertisement

प्रमुख टेक वेबसाइट 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि, OLA जल्द ही इंडियन मार्केट में अपने तीन इलेक्ट्रिक बाइक्स को पेश करेगा, जो कि अलग-अलग प्राइस और ड्राइविंग रेंज के साथ बाजार में उतारी जाएंगी. इन तीनों बाइक्स को तीन रेंज 'आउट ऑफ द वर्ल्ड', 'ओला परफॉर्मेक्स' और 'ओला रेंजर' नाम दिया गया है. इस लाइनअप में आउट ऑफ द वर्ल्ड सबसे प्रीमियम बाइक होगी जो कि सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करेगी. इस रिपोर्ट में इन बाइक्स के ड्राइविंग रेंज और कीमत के भी बारे में संकेत दिए गए हैं. 

कैसी होगी Ola की सबसे प्रीमियम बाइक: 

OLA 'आउट ऑफ द वर्ल्ड' बाइक की बात करें तो, रिपोर्ट मे बताया गया है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में तकरीबन 174 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी. इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होने की संभावना है. इस बाइक को केवल एक वेरिएंट में ही पेश किया जाएगा और इसकी कीमत के बारे में अनुमान लगाया गया है कि इसे 1.5 लाख रुपये में पेश किया जाएगा. इस बाइक में एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. 

Advertisement

Ola Performax को कंपनी बतौर मिड-रेंज बाइक के तौर पर पेश करेगी और इसके तीन वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं. इसका एंट्री लेवल वेरिंएट 91 किलोमीटर रेंज और 93 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड के साथ आएगा. वहीं दूसरा वेरिएंट 133 किलोमीटर की रेंज और 95 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देगा. ओला परफॉर्मेक्स का टॉप वेरिएंट 174 किलोमीटर की रेंज और 95 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देगा. इन बाइक्स की कीमत क्रमश: 1.05 लाख रुपये, 1.15 लाख रुपये और 1.25 लाख रुपये तक हो सकती है. 

सबसे सस्ती बाइक में क्या होगा ख़ास: 

दावा किया जा रहा है कि, Ola Ranger सबसे किफायती इलेक्ट्रिक बाइक होगी. ये बाइक सिंगल चार्ज में तकरीबन 80 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी और इसकी टॉप स्पीड 91 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. इस बाइक को भी अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 85,000 रुपये से लेकर 1.05 लाख रुपये तक हो सकती है. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रिक बाइक रेंज के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. 

9 फरवरी को खुलेगा Ola S1 Air का पेमेंट विंडो: 

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने टर पोस्ट में कैप्शन के साथ एक टीजर को साझा करते हुए खुलासा किया है कि कंपनी 9 फरवरी, 2023 को नए प्रोडक्ट की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस पोस्ट में उन्होनें जो तस्वीर शेयर की है उसमें "चेंज, इट्स इन द एयर", कैप्शन भी देखने को मिलता है जो बताता है कि ओला इलेक्ट्रिक अंततः अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, एस1 एयर के लिए भुगतान विंडो (Payment Window) खोल सकती है. 

Advertisement

नोट: यहां पर Ola Electric Bike के बारे में जो जानकारी दी गई है वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, हमारी नज़र OLA के आने वाले इलेक्ट्रिक बाइक्स पर बनी हुई है, इससे जुड़ी अन्य अपडेट्स से हम आपको अवगत कराते रहेंगे. 

Advertisement
Advertisement