scorecardresearch
 

बदहाल पाकिस्तान के ऑटो बाजार का हाल! 26 लाख की Wagon R तो पौने 3 लाख की Splendor जैसी बाइक

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है, डॉलर के मुकाबले गिरता पाकिस्तानी रुपया इस बदहाली के प्रमुख कारणों में से एक माना जा रहा है. Toyota Fortuner जैसी एसयूवी गाड़ियों की कीमत 1.7 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: पाकिस्तान में सुजुकी का एक शोरूम- Pic: Reuters
सांकेतिक तस्वीर: पाकिस्तान में सुजुकी का एक शोरूम- Pic: Reuters

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के कार बाजार में भी हाहाकार मचा हुआ है. बिजली, पानी और रोटी के संकट से बदहाल पाकिस्तान में कार और बाइक्स की कीमतें भी आसमान छू रही है. गिरते पाकिस्तानी रुपये के चलते मुल्क के कार बाजार का आलम ये है कि, कंपनियां एक महीने में दो-दो बार गाड़ियों की कीमत बढ़ा रही हैं, नतीजन वाहनों की सवारी पाकिस्तान में महंगी होती जा रही हैं. स्प्लेंडर और पल्सर जैसी बाइक्स के लिए भी लोगों को बड़ी रकम चुकानी पड़ रही है एंट्री लेवल कारें भी लोगों के बज़ट के बाहर होती नज़र आ रही हैं. 

Advertisement

वाहनों की घटती डिमांड के चलते टोयोटा और सुजुकी जैसे ब्रांड्स को अपने प्लांट में प्रोडक्शन भी बंद करना पड़ा है. हाल ही में सुजुकी पाकिस्तान और टोयोटा ने वाहनों के प्रोडक्शन को बंद करने की घोषणा की थी. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Suzuki Pakistan ने जनवरी के शुरुआती सप्ताह में प्रोडक्शन बंद किया था, कंपनी ने उस वक्त कहा था कि, ऑटो पार्ट्स और कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) किट के आयात की सशर्त अनुमति के चलते प्रबंधन ने शट डाउन का फैसला किया है. इसके अलावा कंपनी ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के प्रतिबंध के कारण सप्लाई चेन प्रभावित होने का भी हवाला दिया था. 

महीने में दूसरी बार महंगी हुईं Toyota की गड़ियां: 

इंडस मोटर कंपनी (IMC), पाकिस्तान में टोयोटा-ब्रांड के वाहनों की असेंबलर और विक्रेता है. कंपनी ने पाकिस्तानी रुपये में आई भारी गिरावट के चलते जनवरी 2023 में दूसरी बार अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि की है. टोयोटा की गाड़ियों की कीमत में तकरीबन साढ़े 11 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी. कोरोला 1.6 सीवीटी की कीमत 380,000 रुपये की वृद्धि के साथ 5.369 मिलियन रुपये से बढ़ाकर 5.749 मिलियन रुपये कर दी गई है. कोरोला 1.8 सीवीटी की कीमत 430,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब 6.07 मिलियन रुपये हो गई है.

Advertisement
पाकिस्तान के कराची शहर में टोयोटा का एक शोरूम. Pic- Reuters
पाकिस्तान के कराची शहर में टोयोटा का एक शोरूम. Pic- Reuters

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी फॉर्च्यूनर रेंज की कीमतों में देखी गई है, फॉर्च्यूनर डीजल लीजेंडर की कीमत में 1.16 मिलियन रुपये की बढ़ोतरी हुई और अब यह 17.07 मिलियन रुपये (तकरीबन 1.7 करोड़ रुपये) में उपलब्ध होगी. IMC का कहना है कि, आर्थिक अनिश्चितताओं और डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये के मूल्य में अत्यधिक अस्थिरता ने कंपनी के निर्माण की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है और यही कारण है कि वाहनों की कीमत में इजाफा किया गया है. 

महंगी हुई सुजुकी की बाइक्स, बुकिंग्स बंद: 

डॉन की रिपोर्ट की मुताबिक, पाक सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड (PSMCL) ने 1 फरवरी से मोटरसाइकिल की कीमतों में 20,000-25,000 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. हालांकि कंपनी ने अधिकृत डीलरों को जारी अपने पत्र में कीमतों में बढ़ोतरी का कोई कारण नहीं बताया है. PSMCL ने इम्पोर्ट सप्लाई चेन में आने वाली बाधाओं और वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों में अनिश्चित उत्पादन संभावनाओं के कारण बाइक की नई बुकिंग 20 जनवरी से फिलहाल के लिए बंद कर दी है. 

सुजुकी की कारें भी हुई महंगी: 

बिजनेस रिकॉर्डर के अनुसार, पाक सुजुकी की सबसे सस्ती पैसेंजर कार ऑल्टो वीएक्स की कीमत 25 जनवरी से 160,000 रुपये की वृद्धि के बाद अब 18.59 लाख रुपये हो गई है. इस बीच, स्विफ्ट का टॉप वेरिएंट 3,55,000 रुपये की कीमत में बढ़ोतरी के बाद 4.115 मिलियन रुपये में बिकेगा. वैगन-आर के अलग-अलग वेरिएंट में 2,08,000 रुपये से 257,000 रुपये के बीच का उछाल देखा गया है. अब वैगनआर के लिए 26.29 लाख रुपये की रकम चुकानी होगी. 

Advertisement
Honda CG125
Honda CG 125

पौने 3 लाख की 125cc की बाइक: 

होंडा एटलस पाकिस्तान में कार और बाइक्स दोनों की बिक्री करती है. ब्रांड की सबसे सस्ती बाइक CD-70 की कीमत 1.21 लाख रुपये और स्प्लेंडर जैसी 125 सीसी सेग्मेंट की बाइक CG 125 सेल्फ स्टार्ट की कीमत 2.19 लाख रुपये और CB125 की कीमत 2.83 लाख रुपये हो चुकी है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कंपनी ने हाल ही में कीमतों में इजाफा किया है, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर जो कीमतें दी गई हैं वो पिछले साल के अक्टूबर महीने में की गई बढ़ोतरी के अनुसार ही हैं. 150 सीसी सेग्मेंट में आने वाली CB 150F सीरीज की शुरुआती कीमत 3.53 लाख रुपये तक पहुंच गई है. 

नोट: यहां पर वाहनों की जो कीमत बताई गई है वो पाकिस्तानी रुपये के अनुसार है. मौजूदा समय (ख़बर लिखे जाने तक) में पाकिस्तानी रुपये की वैल्यू भारतीय मुद्रा के मुकाबले काफी कम है. भारत का 1 रुपया पाकिस्तान के 3 रुपये 20 पैसे के बराबर है. 

Advertisement
Advertisement