scorecardresearch
 

पूरा शहर हुआ जाम, जब इस देश में सड़कों पर उतरीं एक ही कंपनी की हजारों कारें!

साल 1938 में अस्तित्व में आने के बाद अपने आकर्षक डिजाइन के साथ ही किफायती कीमत के कारण Beetles कार बाद के दशकों में सबसे सफल कारों में एक बन गई. आज भी इसके प्रति दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है.

Advertisement
X
Mexico की सड़कों पर 'Volkswagen Beetles' का जमावड़ा,
Mexico की सड़कों पर 'Volkswagen Beetles' का जमावड़ा,
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एडॉल्फ हिटलर की सोच पर बनी ये किफायती कार
  • 1960 के दशक का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल

मैक्सिको सिटी (Mexico City) में स्थानीय लोग उस समय हैरान रह गए, जब एक साथ हजारों कारें शहर की सड़कों पर उतर आईं. ऐसे में लंबे जाम का नजारा देखने को मिला. खास बात यह रही ये सभी कारें एक ही कंपनी की थीं. इन कारों के काफिले का शहर में घूमते हुए एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

हजारों बीटल्स कार देख लोग हैरान
रॉयटर्स का ये वीडियो 22 जून 2022 का है. इसमें दिखाई दे रहा है कि मैक्सिको सिटी (Mexico City) की सड़कों पर क्लासिक कार फॉक्सवैगन बीटल्स (Volkswagen Beetles) की एक परेड (Parade) निकाली जा रही है. इस काफिले में 1000 से ज्यादा बीटल्स कारें शामिल हैं.

बीटल परेड का हुआ आयोजन
इतनी बीटल्स कारें एक साथ सड़कों पर उतरने की वजह, इस कार के अलग-अलग फैन क्लबों का बीटल परेड आयोजन करना थी. इस तरह की ये 13वीं सालाना परेड थी. लोगों ने परेड निकालकर अपनी इस पसंदीदा कार को लेकर अपनी दीवानगी दिखाई. परेड में शामिल लोगों में से एक रॉबर्टो मार्टिनेज ने कहा कि यह ऐसा कुछ है जो कभी दोहराया नहीं जाएगा, कोई भी कार बीटल की जगह नहीं लेगी. 

एडोल्फ हिटलर के सपनों की कार
जर्मनी के शासक एडोल्फ हिटलर जर्मन लोगों के बीच कार के उपयोग को बढ़ावा देना चाहते थे. इसके लिए उनके कॉन्सेप्ट में एक ऐसी किफायती कार थी जिसे कोई भी खरीद सके. साल 1938 में इसी सोच के साथ Beetles का जन्म हुआ.अपने अलग और आकर्षक डिजाइन के साथ ही सस्ती कीमत के साथ यह कार बाद के दशकों में एक सफलता की कहानी बन गई. अंग्रेजी बोलने वालों के बीच इसे Bug नाम से पुकारा जाता था. 1960 के दशक में यह कार अमेरिका (USA) की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक हुआ करती थी.

Advertisement

लोगों में कार के प्रति दीवानगी बरकरार
लोगों के बीच अपनी अलग जगह बनाने के बावजूद, हाल के वर्षों में बीटल की बिक्री में कमी दर्ज की गई है. यही कारण है कि इसकी गिरती बिक्री के कारण जर्मन ऑटोमेकर (German automaker) ने 2018 में घोषणा की थी कि बीटल अब बंद हो जाएगी. लेकिन इस कार को खरीदने वाले लोगों और उनकी पीढ़ियों ने इसे लगातार अपना प्यार दिया और आज भी लोग इसे अपनी सबसे पसंदीदा कार के रूप में सहेज कर रखे हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement