scorecardresearch
 

गोल्डन बॉय सुमित अंतिल को मिली पहली XUV700 Javelin, जानें इसमें क्या है खास

ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वालों को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कंपनी की नई एसयूवी Mahindra XUV700 का एक पर्सनलाइज्ड एडिशन गिफ्ट करने का वादा किया था. इस स्पेशल एडिशन की सबसे पहली गाड़ी पैरालंपिक खिलाड़ी सुमित अंतिल को मिली है. जानें क्या खास है इसमें...

Advertisement
X
सुमित अंतिल को मिली पहली XUV700 Javelin
सुमित अंतिल को मिली पहली XUV700 Javelin
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीरज चोपड़ा को भी दी जानी है ये स्पेशल गाड़ी
  • अवनी लेखरा और मनीष नरवाल का भी नाम शामिल
  • गोल्ड मेडल विजेताओं को मिलेगी XUV700 Javelin

ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वालों को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कंपनी की नई एसयूवी Mahindra XUV700 का एक पर्सनलाइज्ड एडिशन गिफ्ट करने का वादा किया था. इस स्पेशल एडिशन की सबसे पहली गाड़ी पैरालंपिक खिलाड़ी सुमित अंतिल को मिली है. जानें क्या खास है इसमें...

Advertisement

XUV700 Javelin Edition की डिलीवरी
महिंद्रा ग्रुप की ओर से पहली Mahindra XUV700 Javelin Edition पैरालंपिक खिलाड़ी सुमित अंतिल (Sumit Antil) को दी गई है. सुमित अंतिल ने 2020 के पैरालंपिक खेलों में भाला फेंक या जैवेलिन थ्रो (Javelin Throw) में गोल्ड मेडल हासिल किया था. कंपनी ने सुमित को पहली XUV700 Javelin Edition की चाबी सौंपने की जानकारी ट्विटर पर दी.

XUV700 Javelin Edition में खास
वैसे तो कंपनी ने XUV700 Javelin Edition की कोई टेक्नीकल खासियत नहीं बताई है. लेकिन कंपनी ने जो तस्वीर ट्विटर पर साझा की है, उससे साफ पता चलता है कि XUV700 Javelin Edition को गोल्डन टच दिया गया है. इसके फ्रंट ग्रिल और कंपनी के लोगो पर गोल्डन टच दिखता है. सुमित के अलावा कई और खिलाड़ियों को भी ये गाड़ी मिलनी है.

इन खिलाड़ियों को मिलेगी ये गाड़ी
इस साल टोक्यो ओलंपिक्स में जब नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने देश के लिए एथलेटिक्स का पहला गोल्ड मेडल जीता था, तब आनंद महिंद्रा ने उन्हें गिफ्ट में स्पेशल Mahindra XUV700 देने का वादा किया था. बाद में आनंद महिंद्रा ने ओलंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को Mahindra XUV700 का स्पेशल Javelin Edition देने की घोषणा की थी.

Advertisement

सुमित और नीरज के अलावा ये गाड़ी पैरालंपिक शूटिंग खिलाड़ी अवनी लेखरा (Avani Lekhara) और मनीष नरवाल (Manish Narwal) को भी गिफ्ट में दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement