महिंद्रा ग्रुप का डंका अब पूरी दुनिया में बज रहा है, भारतीय एसयूवी बाजार में धूम मचाने के बाद कंपनी का नाम अब ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भी चमक रहा है. महिंद्रा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी ऑटोमोबाइल पिनिनफेरिना (Automobili Pininfarina) की हाइपरकार Battista दुनिया की सबसे फास्ट स्ट्रीट-लीगल इलेक्ट्रिक कार बनी है. इस कार ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया है. इस इलेक्ट्रिक कार ने महज 1.79 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सबको हैरानी में डाल दिया है.
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने आज सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, उनकी कंपनी महिंद्रा राइज का हिस्सा ऑटोमोबाइल पिनिनफेरिना की हाइपरकार Battista अब दुनिया की सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार बन गई है. दिलचस्प बात ये है कि, ये स्ट्रीट-लीगल फास्टेस्ट कार बनी है. इस कार ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है, पिछली बार इस कार ने 1.86 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ी थी. इतना ही नहीं, इस कार को 193 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 4.49 सेकेंड का समय लगा था.
बतौर एक इलेक्ट्रिक कार Battista का मैकेनिज्म बेहद ही संतुलित है, 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से जीरो पर पहुंचने के दौरान ये केवल 102 फिट की दूरी तय करती है, जो कि अपने आप में एक इलेक्ट्रिक वाहन के लिए रिकॉर्ड है.
Pininfarina Battista की पावर और परफॉर्मेंस:
पिनिनफेरिना ने 2018 में पहली बार इलेक्ट्रिक कार को पेश करने की घोषणा की थी, जिसके बाद से ही एक पावरपैक कार की उम्मीद की जा रही थी. इस कार में चार इलेक्ट्रिक मोटर्स शामिल हैं जो 1,900 एचपी और 1,696 फीट एलबीएस टॉर्क जेनरेट करते हैं. इस कार की अधिकतम गति 349 किलोमीटर (217 मील) प्रतिघंटा है. हालांकि ये कोई रिकॉर्ड नहीं है, क्योंकि इसका तमगा Nevera के नाम है, जिसकी टॉप स्पीड 411 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस कार में 120-kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है और कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 482 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. Battista को पहली बार तकरीबन 4 साल पहले पेश किया गया था और इसका नाम कंपनी के फाउंडर Battista Farina के नाम पर रखा गया है.
बता दें कि, 14 दिसंबर 2015 को, महिंद्रा ग्रुप ने Pininfarina SpA का अधिग्रहण किया था. जिसके बाद ऑडी इंडिया के पूर्व निदेशक माइकल पर्शके एक नई महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ईवी परियोजना के नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाली थी. इस परियोजना के बाद महिंद्रा ने 13 अप्रैल 2018 को फॉर्मूला-ई इलेक्ट्रिक कार रेस 2018 रोम ई-प्रिक्स में ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना के लॉन्च की घोषणा की थी.