scorecardresearch
 

धनतेरस पर लेना है नया 2-व्हीलर? इंतजार करें, आने वाली हैं ये नई गाड़ियां

धनतेरस के दिन लोग नई बाइक या स्कूटर लेना अच्छा मानते हैं. अब अगर आप भी इस दिन शुभ मुहूर्त कोई नया 2-व्हीलर लेने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा सब्र रखिए, बाजार में ये नई मोटरसाइकिल और स्कूटर लॉन्च होने वाली हैं.

Advertisement
X
TVS Jupiter का 125cc मॉडल होगा लॉन्च (सांकेतिक फोटो)
TVS Jupiter का 125cc मॉडल होगा लॉन्च (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लग्जरी के शौकीनों के लिए भी लॉन्च होगा स्कूटर
  • धनतेरस पर शुभ माना जाता है नई गाड़ी खरीदना
  • Hero लॉन्च कर सकती है अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर

दिवाली के सीजन में धनतेरस पर लोग नई गाड़ी, मकान या ज्वैलरी की खरीदारी करना शुभ मानते हैं. ऐसे में अगर आपकी भी इस दिन कोई नई मोटरसाइकिल या स्कूटर लेने की योजना है, तो आपको एक नजर इन नए लॉन्च होने वाले 2-व्हीलर पर डाल लेनी चाहिए.

Advertisement

Bajaj Pulsar 250 आएगी नवंबर में

Bajaj Auto इस साल नवंबर में अपनी नई मोटरसाइकिल Pulsar 250 लॉन्च कर सकती है. Pulsar रेंज में ये अब तक के सबसे बड़े इंजन वाली मोटरसाइकिल होगी. अभी Pulsar रेंज में 125cc से लेकर 220cc के इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं और इसके 8 मॉडल आते हैं. नई Pulsar 250 की प्राइस रेंज 1.5 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है.

अभी 125cc से 220cc तक में आती है Bajaj Pulsar
अभी 125cc से 220cc तक में आती है Bajaj Pulsar

Jupiter स्कूटर का 125cc वर्जन

TVS Motor Company के फ्लैगशिप स्कूटर Jupiter का कंपनी 125cc वर्जन त्योहार के इस सीजन में लॉन्च कर सकती है. अभी तक की जानकारी के हिसाब से ये 7 अक्टूबर को लॉन्च होना है. अभी कंपनी 110cc में Jupiter और 125cc में NTorq की सेल करती है. इस लॉन्चिंग के बाद इसका सीधा मुकाबला Honda Activa 125, Suzuki Access 125 और Hero Maestro Edge 125 से होगा.

Advertisement

KTM RC390 की त्यौहारी सीजन में बिक्री

Pulsar 250 के अलावा Bajaj Auto त्यौहारी सीजन में ही अपनी एडवेंचर बाइक KTM RC की नई जेनरेशन की बिक्री शुरू कर सकती है. मतलब कि इसकी बुकिंग वगैरह शुरू कर सकती है. हालांकि इसकी लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं है. इस 373cc की इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल की कीमत 2.70 लाख रुपये हो सकती है.

Hero का इलेक्ट्रिक स्कूटर 

आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल बढ़ रही है और लगभग सभी कंपनियां इस सेगमेंट में अपने स्कूटर या बाइक ला रही हैं. देश की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिवाली से पहले लॉन्च कर सकती है. मौजूदा वक्त में हीरो की प्रतिद्वंदी टीवीएस iQube और बजाज Chetak नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कर रही हैं. Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 80,000 रुपये तक हो सकती है.

लक्जरी के शौकीनों के लिए आएगी BMW 400 GT

त्योहार के इस सीजन में सिर्फ इकोनॉमिक रेंज में ही नई गाड़ियां लॉन्च हों, ऐसा नहीं है. BMW Motorrad India ने हाल में अपने नए 400 GT स्कूटर की कई झलक दिखाई हैं. उम्मीद की जा रही है कि BMW के डीलर्स पर इसकी सेल इसी त्योहारी सीजन में शुरू हो जाए. 350cc के इंजन वाले इस स्कूटर की प्राइस 4 लाख रुपये तक हो सकती है.

Advertisement

लॉन्च हुई ये गाड़ियां

125cc सेगमेंट में TVS की नई मोटरसाइकिल Raider
125cc सेगमेंट में TVS की नई मोटरसाइकिल Raider

इसके अलावा त्यौहारी सीजन में Honda Forza, Hero Xtreme जैसी कई और गाड़ियों के भी अपग्रेड आने की उम्मीद है. अगर बात सितंबर महीने की जाए तो TVS ने 125cc सेगमेंट में अपनी नई बाइक TVS Raider लॉन्च की है. वहीं Yamaha ने भी स्पोर्ट स्कूटर और स्पोर्ट बाइक की एक पूरी रेंज लॉन्च की है. ऐसे में अगर आप चाहें तो इनमें से भी किसी को खरीदने का प्लान बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement