scorecardresearch
 

PM E-Drive: इलेक्ट्रिक वाहनों को घर-घर पहुंचाने की तैयारी! 10,900 हजार करोड़ खर्च करने जा रही सरकार, जानें पूरा प्लान

PM E-Drive Scheme: केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए FAME-2 स्कीम की जगए नई पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट ( PM E-Drive) स्कीम लॉन्च की है. इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी देने के साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी मोटी रकम खर्च की जाएगी.

Advertisement
X
PM E-Drive Scheme for Electric Vehicles.
PM E-Drive Scheme for Electric Vehicles.

इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर सब्सिडी जारी रखने के बारे में महीनों की अटकलों के बाद, सरकार ने आखिरकार पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट ( PM E-Drive) नामक एक नई योजना शुरू की है. यह योजना मार्च में समाप्त हो चुके फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड एंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल (FAME) स्कीम को रिप्लेस करते हुए उसकी जगह लेगी.

Advertisement

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11 सितंबर को पीएम ई-ड्राइव योजना के लिए 10,900 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी, जो दोपहिया, एम्बुलेंस, ट्रक और तिपहिया वाहनों के लिए है. इस योजना के तहत 24.79 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया, 3.16 लाख ई-थ्री व्हीलर और 14,028 इलेक्ट्रिक बसों को सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा ये स्कीम देश भर में 88,500 साइटों पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बेहतर बनाने के लिए सपोर्ट करेगी.

इलेक्ट्रिक कारें स्कीम से बाहर:

भारी उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाली PM E-Drive आगामी दो साल तक के लिए लागू रहेगी. इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक तिपहिया, इलेक्ट्रिक ट्रक और बसों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक एंबुलेंस की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी. हालांकि, इलेक्ट्रिक कारों को इस योजना से बाहर रखा गया है.
 
सरकार का कहना है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, इलेक्ट्रिक एम्बुलेंस, इलेक्ट्रिक ट्रक और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए 3,679 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की गई है. इस योजना में राज्य परिवहन यूनिट्स और अन्य सार्वजनिक परिवहन एजेंसियों द्वारा 14,028 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने का भी प्रावधान है, जिसके लिए 4,391 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं.

Advertisement

सरकार ने कहा, "40 लाख से ज़्यादा आबादी वाले नौ शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, सूरत, बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद में इलेक्ट्रिक बसों की मांग का एग्रीगेशन CESL द्वारा किया जाएगा. राज्यों से सलाह के बाद इंटरसिटी और इंटरस्टेट इलेक्ट्रिक बसों को भी सपोर्ट दिया जाएगा."

मौजूदा समय में, भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों अपनाने की प्रक्रिया धीमी गति से आगे बढ़ रही है. पिछले वित्तीय वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में दोपहिया वाहनों की हिस्सेदारी 56% थी, जबकि तिपहिया वाहनों की हिस्सेदारी 38% थी. इलेक्ट्रिक वाहनों की धीमी बिक्री के पीछे चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एक बड़ी वजह है. ज्यादातर लोगों के मन में ये सवाल खटकता है कि, लंबी दूरी की यात्राओं के लिए चार्जिंग इंफ्रा उपलब्ध न होने के कारण उनका वाहन बंद हो सकता है. 

चार्जिंग इंफ्रा पर खर्च होगी मोटी रकम:

पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दी जाएगी बल्कि चार्जिंग इंफ्रा को बेहतर करने के लिए भी बड़ा आमउंट खर्च किया जाएगा. इस स्कीम में इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों के लिए 22,100 फास्ट चार्जर लगाए जाएंगे जिसके लिए 2,000 करोड़ रुपये का खर्च करने की योजना है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक बसों के लिए 1,800 फास्ट चार्जर और इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए 48,400 फास्ट चार्जर लगाने का प्रस्ताव दिया गया है. 

पीएम ई-ड्राइव पर क्या कहती है इंडस्ट्री:

Advertisement

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा "हम पीएम ई-ड्राइव योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं, क्योंकि यह भारत की जीरो-इमिशन मोबिलिटी जर्नी को नई रफ्तार देगा. विशेष रूप से ट्रकों, बसों और एम्बुलेंस सेगमेंट में."

सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा कि "ये स्कीम निश्चित रूप से भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को बढ़ावा देगी. देश के कुछ हिस्सों में ईवी उपयोगकर्ताओं के लिए रेंज की चिंता अभी भी एक मुद्दा बनी हुई है, और पीएम ई-ड्राइव का उद्देश्य पूरे देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना को प्रोत्साहित करके उस चिंता को कम करना है. सरकार इस बात को समझती है कि, भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर और इलेक्ट्रिक बसों के बड़े पैमाने पर प्रयोग के माध्यम से लास्ट माइल मोबिलिटी सेग्मेंट बढ़ रहा है."

Live TV

Advertisement
Advertisement