scorecardresearch
 

कार नहीं, अभेद्य किला है पीएम मोदी की नई सवारी, हर खतरे से रखेगी सेफ, 12 करोड़ है कीमत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के काफिले में एक और नई गाड़ी शामिल हुई है. किसी अभेद्य किले की तरह इस कार में कई सुरक्षा इंतजाम हैं जो दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करने में सक्षम हैं. इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Mercedes की लिमोजिन है PM की सवारी
  • हाई-सिक्योरिटी के साथ कई लग्जरी फीचर भी
  • 160 की टॉप-स्पीड से दौड़ने में सक्षम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के काफिले में एक और नई गाड़ी शामिल हुई है. किसी अभेद्य किले की तरह इस कार में कई सुरक्षा इंतजाम हैं जो दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करने में सक्षम हैं. इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है.

Advertisement
ऐसी दिखती है PM Modi की नई कार
ऐसी दिखती है PM Modi की नई कार

Mercedes की लिमोजिन है PM की सवारी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन हाल में जब इंडिया आए थे, तो उनसे मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मर्सडीज की लिमोजिन में हैदराबाद हाउस पहुंचे थे. उसके बाद से Mercedes Maybach S650 Guard पीएम मोदी के काफिले (Cars In PM Modi Convoy) का हिस्सा है. ये कार कई सुरक्षा खूबियों से लैस है.

दुश्मन की हर साजिश होगी नाकाम
Mercedes-Maybach S650 Pullman Guard में VR10 स्तर की सुरक्षा है. इसकी बॉडी को विशेष धातु से बख्तरबंद बनाया गया है जो इसे किसी अभेद्य किले की तरह बनाती है. ये कार 2 मीटर दूर से किए गए 15 किलोग्राम टीएनटी के विस्फोट को भी सहन कर सकती है. इतना ही इस कार पर पॉलीकार्बोनेट की कोटिंग है जो कार में बैठे लोगों को विस्फोट से बचाती है.

Advertisement

इतना ही नहीं यदि इस कार पर गैस अटैक भी किया जाता है तो इसमें एक विशेष एयर सप्लाई मैकेनिज्म है. वहीं इसकी बॉडी और खिड़कियां दोनों बुलेट प्रूफ और ब्लास्ट प्रूफ हैं, यहां तक कि इस पर AK47 से चली गोलियों का भी असर नहीं होता.

कम्युनिकेशन डिवाइस जैसे फीचर
ये कार ना सिर्फ सुरक्षा के मामले में बल्कि लक्जरी के मामले में भी अनोखी है. इसकी पीछे वाली सीटों को अपने हिसाब से पोजिशन किया जा सकता है. वहीं इस कार के फ्यूल टैंक को अगर पंक्चर करने की कोशिश की जाती है तो वो अपने आप बंद हो जाता है. वहीं इसमें फ्लैट टायर हैं जो इसे तेज गति प्रदान करते हैं और ये पंक्चर होने के बाद भी कार को भगा सकते हैं.

Mercedes-Maybach S650 Guard में 6.0 लीटर का ट्विन टर्बो V12 इंजन है. ये 516bhp की पावर और 900Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप-स्पीड 160 kmph है.

ये गाड़ियां रह चुकी हैं PM के काफिले में
PM Narendra Modi के काफिले में इससे पहले BMW 7 Series Hi-Security Edition, Range Rover Sentinel, Toyota Land Cruiser जैसी गाड़ियां शामिल रही हैं.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement