scorecardresearch
 

टायर टेंपरेचर... स्पोर्ट एग्जॉस्ट और बहुत कुछ! Porsche ने भारत में पेश की दो नई कारें, कीमत है इतनी

Porsche 911 Carrera के हाइब्रिड मॉडल को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था. अब कंपनी ने भारतीय बाजार में 911 Carrera रेंज की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है. इस कार की डिलीवरी साल के अंत तक शुरू किए जाने की उम्मीद है.

Advertisement
X
Porsche 911 Carrera
Porsche 911 Carrera

जर्मनी की प्रमुख लग्ज़री स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी पोर्शे (Porsche) ने भारतीय बाजार में अपने नए 911 Carrera रेंज की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है. इस कार को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया गया था. भारतीय बाजार में 911 Carrera की शुरुआती कीमत 1.99 करोड़ रुपये और Carrera 4 GTS मॉडल की कीमत 2.75 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Advertisement

बता दें कि, बीते 29 मई को पोर्शे ने ग्लोबल मार्केट में पहली हाइब्रिड 911 को लॉन्च किया था. अब भारत में 911 Carrera रेंज को पेश किया गया है. जिसकी डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू की जाएगी. कंपनी ने इस कार के लुक और डिज़ाइन में कई बड़े बदलाव किए हैं. जो कि इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा ये कार पहले से और भी ज्यादा पावरफुल हो गई है.

Porsche 911 Carrera and Carrera 4 GTS

इंजन डिटेल्स:

911 Carrera रेंज में कंपनी ने 3.6 लीटर की क्षमता का फ्लैट-सिक्स इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 478bhp की दमदार पावर और 570Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. नए T-Hybrid पावरट्रेन से लैस ये कार 8-स्पीड PDK ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आती है. इसमें एक्सल स्टीयरिंग के साथ ही ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है. 

Advertisement

धांसू हैं फीचर्स: 

स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी 911 Carrera स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ आती है. जिसमें डिजिटल स्टॉपवॉच, स्पोर्ट क्रोनो क्लॉक, ब्लैक शिफ्ट पैडल्स, स्पोर्ट प्लस मोड, PSM स्पोर्ट मोड, पोर्शे ट्रैक प्रीशिसन ऐप, टेंपरेचर डिस्प्ले मिलता है. जो कि तेज रफ्तार के दौरान टायर के तापमान की जानकारी डिस्प्ले पर दर्शाता रहेगा. इसके अलावा स्पोर्ट रिस्पांस बटन और लैप टाइम की रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं भी इस कार में मिलती हैं. 
 
वहीं Carrera 4 GTS में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें स्पोर्ट एग्जॉस्ट (साइलेंसर) सिस्टम, GT स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, हैंडरेस्ट पर GTS का लोगो, ब्लैक्ड आउट एक्सटर्नल लोगो, ग्रे व्हील्स (आगे की तरफ 20 इंच और पीछे की तरफ 21 इंच) मिलता है. जो कि इस कार को और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक प्रदान करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement