scorecardresearch
 

महंगे पेट्रोल-डीजल से मिलेगी मुक्ति, अगर मानी गई नितिन गडकरी की ये बात

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसा सुझाव दिया है जिसे मानने पर ना सिर्फ पेट्रोल-डीजल की महंगाई से छुटकारा मिलेगा, बल्कि भारत ईंधन का इंपोर्ट करने के बजाय एक्सपोर्ट करने लगेगा. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (File Photo : PTI)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (File Photo : PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता घटाने की जरूरत’
  • ‘ईंधन का आयात नहीं निर्यात करना चाहिए’
  • वैकल्पिक ईंधन की करते रहे हैं वकालत

पेट्रोल और डीजल की महंगाई ना सिर्फ आम आदमी बल्कि सरकार के लिए भी सरदर्द बनी हुई है. तभी तो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को आपने बार-बार वैकल्पिक ईंधन और इलेक्ट्रिक व्हीकल की पैरोकारी करते पाया होगा. अब गडकरी ने ऐसा सुझाव दिया है जिसे मानने पर ना सिर्फ पेट्रोल-डीजल की महंगाई से छुटकारा मिलेगा, बल्कि भारत ईंधन का इंपोर्ट करने के बजाय एक्सपोर्ट करने लगेगा.

Advertisement

पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता घटाने की जरूरत
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल में एक कार्यक्रम में कहा कि देश को पेट्रोल और डीजल के आयात पर निर्भरता से मुक्ति की जरूरत है. वहीं कई देश पेट्रोल और डीजल की बिक्री से आतंकवाद को वित्तीय पोषण देने का भी काम कर रहे हैं. ऐसे में हमें ‘ग्रीन हाइड्रोजन’ पर काम करना चाहिए.

पेट्रोल-डीजल से बेहतर ‘ग्रीन हाइड्रोजन’
गडकरी ने कहा कि ‘ग्रीन हाइड्रोजन’ पेट्रोल और डीजल से बेहतर ईंधन है. इससे परिवहन क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत को ऐसा देश बनाना चाहते हैं जो पेट्रोल और डीजल के आयात पर निर्भर ना रहे. बल्कि ईंधन का निर्यात करे.’’

उन्होंने कहा कि देश अभी जो समस्याएं झेल रहा है, पेट्रोल और डीजल का आयात कम करने से उनका समाधान हो सकता है. उन्होंने देश में एल्युमीनियम और तांबे के आयात पर भी चिंता जताई और कहा कि देश में इनका पर्याप्त भंडार होने के बावजूद इनका आयात करना बड़े दुर्भाग्य की बात है.

Advertisement

वैकल्पिक ईंधन की करते रहते हैं वकालत
गडकरी वैकल्पिक ईंधन की यदा-कदा वकालत करते देखे जाते हैं. इथेनॉल, सीएनजी, बायो-एलएनजी के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देना उनके एजेंडे में शामिल है. गडकरी कई मौकों पर कह चुके हैं कि यदि पेट्रोल की जगह इथेनॉल को बढ़ावा दिया जाएगा तो ये ग्राहक को प्रति लीटर पेट्रोल के खर्च पर 20 रुपये की बचत देगा.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement