scorecardresearch
 

QJ Motor: क्या रॉयल एनफील्ड को टक्कर दे पाएगी ये चीनी कंपनी? एक साथ लॉन्च की 4 दमदार बाइक्स

QJ Motor ने अपने इंडियन व्हीकल लाइनअप में रोडस्टर से लेकर नेक्ड स्पोर्ट और रेट्रो स्टाइल वाली बाइक्स को पेश किया है. चीन की ये दोपहिया कंपनी किफायती दाम में बेहतर फीचर्स और हैवी इंजन क्षमता वाली बाइक्स ऑफर कर ग्राहकों को लुभाने की तैयारी में है.

Advertisement
X
QJ Motor Launches 4 Motorcycles In India
QJ Motor Launches 4 Motorcycles In India

चीनी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी क्यूजे मोटर (QJ Motor) ने आखिरकार भारतीय बाजार में आधिकारिक एंट्री कर ली है. कंपनी ने यहां के बाजार में 250 सीसी से लेकर 500 सीसी के बीच एक साथ चार मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया है. इंजन क्षमता और परफॉर्मेंस के आधार पर ये बाइक्स मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड को टक्कर देंगी. इन सभी बाइक्स की बिक्री की जिम्मेदारी इंडियन मल्टी ब्रांड शोरूम आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) की होगी. लॉन्च हुई बाइक्स में एसआरसी 250, एसआरसी 500, एसआरवी 300 और एसआरके 400 शामिल हैं. SRC रेंज मुख्य रूप से क्लॉसिक रेट्रो मॉडल है, वहीं SRV को बतौर रोडस्टर और SRK को नेक्ड स्पोर्ट बाइक के तौर पर पेश किया गया है. तो आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में: 

Advertisement

SRC 250:

क्यूजे मोटर के व्हीकल लाइनअप की ये रेट्रो डिजाइन वाली बाइक है. कंपनी ने इस बाइक में 249cc की क्षमता का इनलाइन ट्वीन इंजन का इस्तेमाल किया है, ये इंजन 17.1bhp की पावर और 17Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें स्पोर्ट स्पोक व्हील के साथ राउंड शेप हेडलाइट्स दिए गए हैं. इसके अलावा डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस इस बाइक में डिस्क ब्रेक्स को शामिल किया गया है. ये कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में सबसे सस्ती बाइक है, इसकी कीमत 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

SRC 500
SRC 500

SRC 500:

ये एसआरसी रेंज की बड़ी बाइक है, इसमें पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ा इंजन दिया गया है. हालांकि लुक और डिज़ाइन इन दोनों बाइक्स का काफी हद तक एक समान ही है. इस बाइक में कंपनी ने 480cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 25.1bhp की पावर और 36Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस रेट्रो स्टाइल वाली बाइक को कंपनी ने स्पोर्ट डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ अलॉय व्हील और डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस किया है. इसकी कीमत 2.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

Advertisement

SRV 300:

ये एक रोडस्टर बाइक है, कंपनी ने इसमें 296cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड वी-ट्वीन इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 29.8bhp की पावर और 26Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इसके फ्रंट में अप-साइड डाउन फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है. इस बाइक में भी डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं. ये बाइक अलग-अलग डुअल टोन कलर में उपलब्ध है. इसकी कीमत 3.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

SRK 400
SRK 400



SRK 400:

क्यूजे मोटर के इंडियन लाइनअप में ये इकलौती स्पोर्ट बाइक है. इसमें कंपनी ने 400cc की क्षमता का पैरलल ट्वीन इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 40.3bhp की पावर और 37Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन भी 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इस स्पोर्ट बाइक के फ्रंट में अप-साइड डाउन फॉर्क और पीछे के हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है. ख़ास बात ये है कि इसके फ्रंट व्हील में डुअल डिस्क और रियर व्हील में सिंगल डिस्क भी मिलता है, जो कि तेज रफ़्तार के दौरान भी आपको संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है. इसकी कीमत 3.59 लाख रुपये तय की गई है. 

Advertisement

बता दें कि, आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) हैदराबाद बेस्ड एक मल्टी-ब्रांड मोटरसाइकिल रिटेलर है जो बेनेली, मोटो मोरिनी, ज़ोंटेस, कीवे और हाल ही लॉन्च हुई QJ मोटर के दोपहिया वाहनों की बिक्री करता है. चीनी मोटरसाइकिल ब्रांड ने कुछ हफ्ते पहले ही भारत में अपनी एंट्री की घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement