
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Raft Motors देशभर में 1 लाख चार्जिंग स्टेशन लगाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए स्मार्ट और अफॉर्डेबल EV Charging Station विकसित किए हैं.
सिर्फ 25 रुपये में होगी EV चार्ज
मुंबई की Raft Motors ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि देश में जैसे-जैसे EV का बाजार बढ़ रहा है. वैसे ही EV Charging Station की मांग बढ़ रही है. कंपनी ने एक ऑटोमेटिक चार्जिंग स्टेशन विकसित किया है, जिससे किसी भी Electric Vehicle को मात्र 25 रुपये देकर चार्ज किया जा सकता है.
चार्जिंग स्टेशन पर ऐप से होगा पेमेंट
Raft Motors के डायरेक्टर परिवेश शुक्ला ने कहा कि कंपनी के ये चार्जिंग स्टेशन स्मार्ट होंगे. इन्हें ऐप से ऑपरेट करना होगा और इसी ऐप से इन्हें इस्तेमाल करने के लिए पेमेंट करना होगा. पेमेंट करते ही ये काम करना शुरू कर देंगे और आपके EV को चार्ज करने लगेंगे. इस तरह जहां भी ये चार्जिंग स्टेशन होंगे वहां 24 घंटे काम करेंगे.
’दीवार घड़ी’ की तरह कहीं भी लगाएं
कंपनी का कहना है कि इन चार्जिंग स्टेशन को अफॉर्डेबल बनाया गया है. कोई भी व्यक्ति इसे अपनी दुकान, घर, सोसायटी या ऑफिस के आसपास इंस्टाल कर सकता है. इसकी कीमत भी बहुत कम मात्र 4,999 रुपये है. साथ ही ये चार्जिंग स्टेशन वजन में हल्के हैं, इसलिए लोग इन्हें कहीं भी ‘दीवार घड़ी’ की तरह टांग सकते हैं और एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: