scorecardresearch
 

‘पुष्पा! I Hate Beer'. जानी! ये बच्चों के खेलने की चीज नहीं...Accident हो जाता है!’

नए साल के जश्न से पहले राजस्थान पुलिस ने शराब पीकर या लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों को जागरुक करने का अनोखा तरीका निकाला है. पुलिस ने फिल्मों के मशहूर डायलॉग्स के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. देखिए ऐसे ही मजे़दार ट्वीट

Advertisement
X
राजस्थान पुलिस के मजे़दार ट्वीट
राजस्थान पुलिस के मजे़दार ट्वीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान पुलिस ने निकाला अनोखा तरीका
  • राहत इंदौरी के ‘बुलाती है’ शेर को दिया ट्विस्ट
  • ट्विटर पर ट्रेंडिंग है पुलिस का मज़ेदार अंदाज

नए साल के जश्न से पहले राजस्थान पुलिस ने शराब पीकर या लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों को जागरुक करने का अनोखा तरीका निकाला है. पुलिस ने फिल्मों के मशहूर डायलॉग्स के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. देखिए ऐसे ही मजेदार ट्वीट

Advertisement

‘जानी! ये बच्चों के खेलने की चीज नहीं’
मशहूर अभिनेता राजकुमार के एक डायलॉग को लेकर राजस्थान पुलिस ने Rash Driving के खिलाफ एक ट्वीट किया है. इसमें कहा गया है ‘जानी! ये बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं है, बेकाबू हो जाए तो एक्सीडेंट हो जाता है.’ इसी के साथ संदेश दिया है, ‘इस न्यू ईयर बाइक हो गया कार, कंट्रोल करें रफ्तार, ताकि खुशियां रहें बरकरार.’


‘पुष्पा, आई हेट बीयर!’
राजस्थान पुलिस ने इससे पहले राजेश खन्ना के मशहूर डायलॉग ‘पुष्पा आई हेट टीयर्स’ को बदलकर ‘पुष्पा, I hate beer' भी ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में पुलिस ने Drink and Drive से बचने की सलाह दी है.

इससे अलावा राज्य पुलिस मशहूर शायर राहत इंदौरी के ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’ शेर को बदलकर ‘पीकर गाड़ी चलाने का नहीं’ शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचने की सलाह दी है.

Advertisement

जागरुकता फैलाने का राजस्थान पुलिस का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. ये लगातार ट्रेंड भी कर रहा है. इससे पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कई मजे़दार ट्वीट वायरल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement