नए साल के जश्न से पहले राजस्थान पुलिस ने शराब पीकर या लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों को जागरुक करने का अनोखा तरीका निकाला है. पुलिस ने फिल्मों के मशहूर डायलॉग्स के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. देखिए ऐसे ही मजेदार ट्वीट
‘जानी! ये बच्चों के खेलने की चीज नहीं’
मशहूर अभिनेता राजकुमार के एक डायलॉग को लेकर राजस्थान पुलिस ने Rash Driving के खिलाफ एक ट्वीट किया है. इसमें कहा गया है ‘जानी! ये बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं है, बेकाबू हो जाए तो एक्सीडेंट हो जाता है.’ इसी के साथ संदेश दिया है, ‘इस न्यू ईयर बाइक हो गया कार, कंट्रोल करें रफ्तार, ताकि खुशियां रहें बरकरार.’
इस #NewYear,
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) December 29, 2021
Bike 🏍️ हो या Car 🚙#Control करें 🚘 रफ़्तार।
ताकि 😊खुशियां रहें बरकरार।#PartywithCaution#StopRashDriving#RajasthanPolice pic.twitter.com/QCMJ2uV4a0
‘पुष्पा, आई हेट बीयर!’
राजस्थान पुलिस ने इससे पहले राजेश खन्ना के मशहूर डायलॉग ‘पुष्पा आई हेट टीयर्स’ को बदलकर ‘पुष्पा, I hate beer' भी ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में पुलिस ने Drink and Drive से बचने की सलाह दी है.
नया साल, #Party के बाद न हो बवाल!
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) December 27, 2021
नशे की हालत में न करें #Driving🚘
समझदार बनिए, एडवांस में कैब बुक करिए। #PartywithCaution#RajasthanPolice#DontDrinkAndDrive pic.twitter.com/OMymP1bkYo
इससे अलावा राज्य पुलिस मशहूर शायर राहत इंदौरी के ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’ शेर को बदलकर ‘पीकर गाड़ी चलाने का नहीं’ शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचने की सलाह दी है.
#NewYearParty 💃🏻🕺🏼 में आपको मिलेंगे कई तरह के 🍾🍻 #INVITATION.
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) December 28, 2021
मेरे दोस्त, सोच 🤔समझकर करना स्वीकार।#RajasthanPolice#DontDrinkAndDrive#PartywithCaution pic.twitter.com/MWsUIqn1Bf
जागरुकता फैलाने का राजस्थान पुलिस का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. ये लगातार ट्रेंड भी कर रहा है. इससे पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कई मजे़दार ट्वीट वायरल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: