कुछ कारें ऐसी होती हैं जिन्हें आम आदमी या तो शोरूम के बाहर खड़े होकर निहारता है या कहीं किसी मॉल वगैरह के बाहर खड़े दिख जाने पर उसके बोनट के आगे खड़े होकर फोटो खिंचवा लेता है. हाल में लॉन्च ऐसी ही एक SUV की बुकिंग शुरू हो गई है, रही बात इसकी कीमत की तो वो तो पूछिए ही मत...
शुरू हुई Land Rover SUV की बुकिंग
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने पांचवी पीढ़ी की Range Rover SUV की बुकिंग शुरू कर दी है. इस गाड़ी के साथ कंपनी पहली बार अपनी किसी रेंज-रोवर में 7-सीटर का ऑप्शन दे रही है.
गाड़ी का इंजन है दमदार
Range Rover एसयूवी 3 लीटर डीजल, 3 लीटर पेट्रोल और 4.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. ये इंजन 6 सिलेंडर और 8 सिलेंडर पॉवरट्रेन ऑप्शन के होंगे. कंपनी ने इसे MLA-Flex प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है. ये स्टैंडर्ड और लॉन्ग व्हीलबेस दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी.
इस कलर में आएगी ये गाड़ी
इंडियन मार्केट में कंपनी इसे सनसेट गोल्ड साटिन फिनिश के साथ लॉन्च करने जा रही है. इसकी खिड़कियों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये कार के दरवाजों के साथ मिले हुए दिखते हैं. कंपनी इसे 21 इंच के एलॉय व्हील के साथ लाने वाली है और इसमें 13.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी है.
इतनी है कीमत
Range Rover SUV 5th Generation की कीमत 2.32 करोड़ रुपये है. मार्केट में इसका मुकाबला 2.4 करोड़ रुपये की Maybach GLS और 4.10 करोड़ रुपये की Bentley Bentayga से होगा.
ये भी पढ़ें: