scorecardresearch
 

Range Rover Electric: लॉन्च से पहले ही हिट हो गई ये इलेक्ट्रिक SUV! इतने लोगों ने किया बुक

Range Rover Electric: रेंज रोवर की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में आने वाली है. लेकिन ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इस SUV के प्रति दुनिया भर में लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. V8 पावरट्रेन से लैस और 523Bhp वाली इस SUV के इलेक्ट्रिक अवतार का इंतजार इस साल के अंत तक खत्म हो जाएगा.

Advertisement
X
Range Rover Electric SUV
Range Rover Electric SUV

Range Rover Electric SUV: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता को कम करने की दिशा में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक मॉडलों को पेश करने में लगी हैं. इस बीच Range Rover के पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी का इंतजार हो रहा है. ग्लोबली ये एसयूवी ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक वाहन होगी, और लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी की बुकिंग ने इसके हिट होने के संकेत दे दिए हैं. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट़्स के अनुसार, रेंज रोवर की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी ने ऐलान होते ही 16,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है. ये आंकड़ा दुनिया भर के कार खरीदारों द्वारा जाहिर किए गए उनके इंट्रेस्ट के हिसाब से बताया जा रहा है. यानी कि दुनिया भर में 16,000 से ज्यादा लोगों ने Range Rover Electric एसयूवी में दिलचस्पी दिखाई है. 

बता दें कि, कंपनी ने बीते साल दिसंबर महीने में इस एसयूवी की प्री-बुकिंग शुरू की थी और यह जानने का प्रयास किया था कि आखिर रेंज रोवर के इलेक्ट्रिक वाहन में कितने लोग दिलचस्पी ले रहे हैं. V8 पावरट्रेन से लैस और 523Bhp वाली इस SUV के इलेक्ट्रिक अवतार का इंतजार इस साल के अंत तक खत्म हो जाएगा. कंपनी इसे संभवत: इस साल के आखिर में बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. 

Advertisement
Range Rover First EV

कैसी होगी Range Rover Electric: 

रेंज रोवर की पहली बैटरी-इलेक्ट्रिक SUV मौजूदा ICE मॉडल पर ही बेस्ड होगी. जगुआर लैंड रोवर के प्रोडक्टर इंजीनियरिंग बॉस थॉमस मुलर ने दावा किया है कि यह "अब तक का सबसे शांत और सबसे रिफाइंड रेंज रोवर होगा." जाहिर है कि, इलेक्ट्रिक होने के नाते ये एक साइलेंट व्हीकल होगी. जो तस्वीरें कंपनी द्वारा जारी की गई हैं, उनके आधार पर कहा जा सकता है कि, ये मौजूदा स्टायलिंग को बरकरार रखेगा, इसमें 800V आर्किटेक्चर का उपयोग किया जाएगा, जो अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सक्षम करेगा.

पावर और परफॉर्मेंस: 

हालांकि अभी कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक SUV के बारे में कोई तकनीकी जानकारी साझा नहीं किया है. लेकिन कंपनी का कहना है कि, ये अपने ICE मॉडल के ही तरह हर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से दौड़ने में सक्षम होगी. यानी कि आप इसके इलेक्ट्रिक वर्जन से भी उसी रग्ड और रफ ड्राइविंग की उम्मीद कर सकते हैं. इसके अलावा एसयूवी को लग्ज़री फीचर्स से भी लैस किया जाएगा. बताया जा रहा है कि, इसे वाटर वेडिंग क्षमता भी 850 मिमी की होगी, जैसा कि ICE वर्जन में मिलता है.

Range Rover First EV

जानकारों का मानना है कि, इसका इलेक्ट्रिक मोटर भी 500Bhp से ज्यादा पावर आउटपुट देगा, जो कि ट्वीन मोटर से मिलेगा. इसके अलावा ऑल-व्हील ड्राइविंग कैपेसिटी इसे एक बेहतर ऑफरोडिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाएगी. हाल ही में जगुआर लैंड रोवर ने इसके प्रोटोटाइप मॉडल की टेस्टिंग भी शुरू की है, जिसे स्वीडन और दुबई में कुछ जगहों पर स्पॉट किया गया है. 

Advertisement

रेंज रोवर अपने ईवी का निर्माण अपने सोलिहुल प्लांट में मौजूदा माइल्ड और प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट्स के साथ करेगा. शुरुआत में यह थर्ड पार्टी सप्लायर्स से लिए गए बैटरियों का उपयोग करेगा. बताया जा रहा है कि, बाद में इस एसयूवी में टाटा की जो गीगाफैक्ट्री बन रही है उसमें उत्पादित बैटरी पैक पर स्विच किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement