हम में से कई लोग अपनी कार को अच्छा लुक देने या एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए कई तरह की एसेसरीज लगवाते हैं. अगर आपने भी अपनी कार में बुल बार या क्रैश गार्ड लगाया है तो इन्हें तुरंत हटा लीजिए, क्योंकि ये आपको फायदा देने के बजाय नुकसान ज्यादा पहुंचा रहे हैं. यहां जानिए कैसे...साथ ही ये भी कि इसे लगे रहने पर आपको कितना जुर्माना देना पड़ेगा...
नहीं हटाया तो लगेगा भारी जुर्माना
भारत सरकार ने कार के आगे या पीछे अब Bull Bars या Crash Guards लगाने पर बैन लगा दिया है. कई लोग अपनी कार को स्टाइलिश और मस्कुलर लुक देने के लिए इसे लगाते हैं. लेकिन अगर अब भी ये आपकी गाड़ी पर लगे हैं तो आपको अलग-अलग राज्यों में नियम के मुताबिक 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, सड़क पर ट्रैफिक पुलिस जुर्माने के साथ-साथ आपकी गाड़ी में लगे Bull Bars या Crash Guards को अलग भी करवा सकती है. जानिए कि ये आपकी गाड़ी की सेफ्टी को कैसे नुकसान पहुंचाते हैं...
करते हैं एयरबैग खुलने में दिक्कत
अगर आपकी गाड़ी में Bull Bars या Crash Guards लगे रहते हैं तो दुर्घटना की स्थिति में आपकी गाड़ी का बंपर भले बचा रह जाए, लेकिन आपकी जान बचाने वाले एयरबैग के समय पर और सही से खुलने में दिक्कत हो सकती है. इसकी वजह Bull Bars या Crash Guards की वजह से एयरबैग खुलने के संकेत देने वाले सेंसर्स का ठीक से काम नहीं करना है क्योंकि ये सेंसर गाड़ी के अगले हिस्से में ही लगे होते हैं. सरकार के Bull Bars या Crash Guards को बैन करने की एक बड़ी वजह ये भी है कि अब देश में सभी गाड़ियों में एयरबैग लगाना अनिवार्य बनाया जा चुका है.
चेसिस को पहुंच सकता है नुकसान
Bull Bars या Crash Guards को आपकी गाड़ी के चेसिस पर फिट किया जाता है. इनका वजन भी काफी ज्यादा होता है. ऐसे में दुर्घटना की स्थिति ये आपकी गाड़ी की चेसिस को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
इतना ही नहीं आजकल आने वाली ज्यादातर कारों में स्ट्रक्चरल सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाते हैं. इसलिए एक कार में अलग-अलग क्रंपल जोन होते है जो टक्कर की स्थिति में कार को ज्यादा टूटने से बचाते हैं और कार के अंदर दुर्घटना के असर को कम करते हैं. लेकिन Bull Bars या Crash Guards की वजह से कार के फ्रंट क्रंपल जोन का फायदा मिलने के चांसेस कम हो जाते हैं.
पैदल चलने वालों के लिए खतरा
कार में लगे Bull Bars या Crash Guards सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी एक बड़ा खतरा बन जाते हैं. गाड़ी से टक्कर लगने पर पैदल चलने वालों को जितनी चोट नहीं लगती, उससे ज्यादा चोट उन्हें Bull Bars या Crash Guards लगे होने पर लग सकती है.
इसलिए हमारी आपको सलाह कि आप अपनी गाड़ी से Bull Bars या Crash Guards को तत्काल हटा दें. अपनी, अपने परिवार की और सड़क पर बाकी लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखें. साथ ही आप भारी भरकम जुर्माने से भी बच सकेंगे. Bull Bars या Crash Guards को आप घर पर भी निकाल सकते हैं लेकिन किसी मैकेनिक से इसे निकलवाना बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें: