scorecardresearch
 

सस्ती और शानदार लुक इसकी पहचान, भारत में 8 लाख कारें बेच चुकी है ये विदेशी कंपनी

Renault Sale Data: कस्बों से लेकर बड़े शहरों में रेनॉ की गाड़ियां खूब बिकती हैं. रेनॉ की डस्टर, Kwid, Triber और Kiger जैसी कारें पसंद की जा रही हैं. जिस वजह से अब कंपनी ने भारतीय बाजार में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.

Advertisement
X
भारत में खूब बिकती हैं रेनॉ की कारें
भारत में खूब बिकती हैं रेनॉ की कारें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेनॉ की डस्टर, Kwid, Triber और Kiger लोकप्रिय
  • हाल ही में लॉन्च Renault Kiger की खूब डिमांड

भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल्स कंपनी रेनॉ (Renault) की मजबूत पकड़ है. कस्बों से लेकर बड़े शहरों में रेनॉ की गाड़ियां खूब बिकती हैं. रेनॉ की डस्टर, Kwid, Triber और Kiger जैसी कारें पसंद की जा रही हैं. जिस वजह से अब कंपनी ने भारतीय बाजार में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
  
दरअसल, फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault) ने भारतीय बाजार में कुल 8 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया है. कंपनी ने अपनी उपस्थिति के एक दशक में बिक्री का यह आंकड़ा हासिल किया है.

Advertisement

कोरोना संकट के बावजूद साल-2021 बेहतरीन

रेनॉ ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी और सप्लाई की चुनौतियों के बावजूद वर्ष 2021 कंपनी के लिए एक उल्लेखनीय वर्ष साबित हुआ है. 

कंपनी ने कहा कि रेनॉ ब्रांड की वैश्विक बिक्री में भारत का योगदान महत्वपूर्ण रहा है. भारतीय बाजार कंपनी के शीर्ष पांच वैश्विक बाजारों में शामिल है. 

 हाल में लॉन्च Kiger भी खूब डिमांड में  

रेनॉ इंडिया (Renault India) संचालन के देश में मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंधन निदेशक वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा, 'हम भारत में आठ लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर बेहद खुश हैं. यह एक अभूतपूर्व यात्रा रही है. पिछले कुछ वर्षों में, हमने भारत में एक मजबूत नींव स्थापित की है.'

वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि पिछले साल की शुरुआत में घरेलू बाजार में पेश की गई SUV 'किगर' उसकी प्रमुख बिक्री वाली कारों में से एक के रूप में उभर रही है. वही क्विड (Kwid) ने हाल ही में 4 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और ट्राइबर को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement