scorecardresearch
 

Rishabh Pant Accident: 1 Cr से ज्यादा कीमत, एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर! फिर भी जलकर खाक हुई पंत की मर्सिडीज!

Rishabh Pant Accident: हादसे के तुरंत बाद कार में आग लग गई, हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. ऋषभ पंत ने बताया कि, किस तरह वो कार का विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आएं. नीचे आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह पंत की कार जल रही है और लोग उन्हें बचा रहे हैं.

Advertisement
X
Rishab Pant Accident
Rishab Pant Accident

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह एक भयानक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत नई दिल्ली से उत्तराखंड के रुड़की जा रहे थें, रास्ते में सुबह 5:15 बजे नारसन बॉर्डर पर उनकी Mercedes Benz कार सड़क की रेलिंग से जा टकराई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि, कार हवा में उछलकर कुछ दूर गिरी. वहीं पंत ने खुद बताया है कि, हादसे के बाद किस तरह वो कार का विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकलें, क्योंकि एक्सीडेंट के तत्काल बाद ही कार में आग लग गई थी, और देखते ही देखते मर्सिडीज़ बेंज पूरी तरह जलकर खाक हो गई. ये गनीमत रहा कि, समय रहते पंत कार से बाहर आ गएं. इस हादसे में पंत को गंभीर चोटे आई हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है. 

Advertisement

रिपोर्ट् के अनुसार, हादसे के वक्त पंत खुद कार ड्राइव कर रहे थें. हालांकि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि ड्राइविंग के समय अचानक झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई और कार सड़क के डिवाइडर से जा टकराई. वहीं कार में लगने वाले आग के कारणों की भी जांच की जा रही है. संभव है कि तेज टक्कर के बाद कार का फ्लूड लीक होने के चलते कार में आग लगी हो. 

Mercedes Benz के इस कार में सफर कर रहे थें पंत: 

बता दें कि, ऋषभ पंत को कारों का खूब शौक है और उनके गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार लग्ज़री कारें मौजूद हैं. हादसे के वक्त वो जिस कार में सफर कर रहे थें वो Mercedes Benz GLE43 कूपे मॉडल कार है. मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे के वाहन वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के अनुसार इस कार का रजिस्ट्रेशन (DL 10 CN 1717) बीते 25 सितंबर 2019 को किया गया था और ये कार ऋषभ पंत के ही नाम से है. 
 

Advertisement
Mercedes Benz GLE43 Coupe
सांकेतिक तस्वीर: Mercedes Benz GLE43

कैसी है मर्सिडीज़ बेंज की ये लग्ज़री कार: 

Mercedes Benz की ये कार 2019 मॉडल है और GLE43 कूपे में कंपनी ने 3 लीटर की क्षमता का DOHC डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन अधिकतम 384.87bhp की पावर और 520Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार महज 5.6 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

इतना ही नहीं, इसमें 9-स्पीड डुअल चैनल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है, जो कि किसी भी सामान्य ड्राइवर के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. इस समय कंपनी के पोर्टफोलियो में नई GLE 53 कार शामिल हो गई है, जिसकी कीमत 88 लाख रुपये से शुरू होकर 1.25 करोड़ रुपये तक जाती है. हालांकि पंत ने जब अपनी कार GLE43 ली होगी उस वक्त इसकी कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपये रही होगी. 

इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये कार: 

पंत की इस कार में कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें मर्सिडीज बेंज इंटेलिजेंट ड्राइव, एक्टिव पार्किंग एसिस्ट, अटेंशन असिस्ट, क्रॉसविंड असिस्ट एलईडी इंटेलिजेंट लाइट सिस्टम, डाउनहिल स्पीड रेगुलेशन, डायरेक्ट स्टीयर सिस्टम, एडॉप्टिव हाई बीम एसिस्ट प्लस और इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम इत्यादि शामिल हैं.  

इसके अलावा एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, 6 एयरबैग, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजर वार्निंग, साइड इम्पैक्ट बीम्स, फ्रंट इम्पैक्ट बीम्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल सीट्स, टायर प्रेशर मॉनिटर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइज़र, क्रैश सेंसर, सेंट्रली माउंटेड फ्यूल टैंक, इंजन चेक वार्निंग, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल हैं. 
 
आखिर क्यों लग गई मर्सिडीज में आग: 

Advertisement

जैसा कि पंत बता चुके हैं कि, नींद लग जाने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया, लेकिन ये सवाल अभी भी वैसे ही है आखिर तत्काल कार में आग कैसे लग गई. हालांकि कार में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है, जो कि जांच का विषय है. आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह कार धू-धू कर के जल रही है और ऋषभ पंत को लोग बचाने का प्रयास कर रहे हैं. 

यहां क्लिक कर वीडियो देखें)

 

 

 

Advertisement
Advertisement