scorecardresearch
 

रईसों की पसंदीदा Rolls Royce की पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre से उठा पर्दा, लॉन्चिंग 2023 में

दुनियाभर में रईस लोगों की पहली पसंद मानी जाने वाली Rolls Royce ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है. कंपनी अपनी इस कार Spectre को 2023 में लॉन्च करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
Rolls Royce की इलेक्ट्रिक कार Spectre
Rolls Royce की इलेक्ट्रिक कार Spectre
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Rolls Royce Spectre की होगी ग्लोबल टेस्टिंग
  • 2030 तक इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनेगी Rolls Royce

दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में शुमार और रईसों की पहली पसंद Rolls Royce अब समय के साथ खुद को बदल रही है. कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre से पर्दा उठा दिया है और वो इसे 2023 में लॉन्च करेगी.

Advertisement

Spectre की होगी ग्लोबल टेस्टिंग

बोनट पर ‘परम आनंद की रूह’ (The Spirit Of Ecstasy) लेकर चलने वाली Rolls Royce का कहना है कि लॉन्च से पहले उसकी Spectre की ग्लोबल टेस्टिंग होगी. इस सफर में वह 25 लाख किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसे कंपनी के खुद के आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया है. ये फ्लैक्सिबल एल्युमीनियम पर बेस्ड आर्किटेक्चर है और Rolls Royce की भविष्य की सभी कारों में इसी का इस्तेमाल किया जाना है.

Spectre की बस कुछ तस्वीरें आई सामने

Rolls Royce ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Spectre की कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है. बल्कि इसकी कुछ कैमोफ्लैज्ड तस्वीरें ही सामने आई हैं. इन तस्वीरों में इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन आउटलाइन को छोड़कर और किसी डिटेल का पता नहीं चलता है.

Rolls Royce की इलेक्ट्रिक कार Spectre
Rolls Royce की इलेक्ट्रिक कार Spectre

2030 तक बनेगी इलेक्ट्रिक कार कंपनी

Advertisement

Rolls Royce Spectre के 2023 की चौथी तिमाही तक बाजार में दस्तक देने की उम्मीद है. इसी के साथ Rolls Royce ने घोषणा की है कि 2030 तक वह एक पूरी इलेक्ट्रिक कार कंपनी होगी और सिर्फ इलेक्ट्रिक कार ही बनाएगी. Rolls Royce को रखने वाले अमीरों से जुड़े कई किस्से आम लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय किस्सा अलवर के महाराजा का है.

इस समय दुनिया की अधिकतर ऑटो कंपनियां पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों से दूरी बना रही हैं. Volkswagen से लेकर Toyota तक लगभग सभी बड़ी ग्लोबल ऑटो कंपनियां आने वाले समय में सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने की घोषणा कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement