scorecardresearch
 

स्टाइलिश लुक... कमाल फीचर्स! लॉन्च हुई नई 'बटालियन ब्लैक' BULLET, कीमत है इतनी

Royal Enfield Bullet Battalion Black: रॉयल एनफील्ड ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपनी मशहूर बाइक Bullet को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इस नए कलर को कंपनी ने 'बटालियन ब्लैक' नाम दिया है. इस नए कलर के साथ केवल ब्लैक शेड में ये बाइक 5 कलर ऑप्शन में आती है.

Advertisement
X
Royal Enfield Bullet 350 Battalion Black.
Royal Enfield Bullet 350 Battalion Black.

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपनी मशहूर बाइक Bullet को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इस नए कलर को कंपनी ने 'बटालियन ब्लैक' नाम दिया है. इस नए कलर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. जो कि पहले से मौजूद मिलिट्री ब्लैक कलर के मुकाबले तकरीबन 1,000 रुपये ज्यादा है.

Advertisement

नए 'बटालियन ब्लैक' कलर को शामिल किए जाने के बाद Royal Enfield Bullet अब कुल 5 ब्लैक कलर शेड में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. कंपनी ने नई बुलेट में ब्लैक कलर को नया शेड देने के अलावा इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. इसका इंजन मैकेनिज़्म और फीचर्स इत्यादि पहले जैसे ही हैं. 

Royal Enfield Bullet 350 Battalion Black

पावर और परफॉर्मेंस: 

आपको बता दें कि, हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने बुलेट के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था. इस बाइक में 349 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है. जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. डबल क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड ये इस बाइक में 19-18-इंच स्पोक व्हील पेयर दिया गया है.

Bullet 350 के कलर वेरिएंट्स और कीमत:

Advertisement
वेरिएंट्स  कीमत (एक्स-शोरूम)
मिलिट्री रेड और मिलिट्री ब्लैक 1,73,562 रुपये
बटालियन ब्लैक 1,74,875 रुपये
मिलिट्री सिल्वररेड और मिलिट्री सिल्वरब्लैक 1,79,000 रुपये
स्टैंडर्ड - मैरून और स्टैंडर्ड - ब्लैक 1,97,436 रुपये
ब्लैक गोल्ड 2,15,801 रुपये

मिलते हैं ये फीचर्स: 

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में हलोजन हेडलाइट के साथ बल्ब-टाइप टेल लाइट और इंडिकेटर्स दिए गए हैं. इसमें क्लासिक 350 से एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जबकि डिजिटल स्क्रीन ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और अन्य बेसिक टेलटेल लाइट मिलते हैं.

बुलेट 350 में एक वैकल्पिक ट्रिपर पॉड दिया गया है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को सपोर्ट करता है. इस बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिसे हैंडलबार के बाईं ओर रखा गया है. इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है. ब्रेकिंग को डिस्क-ड्रम कॉम्बो द्वारा अपडेट किया गया है जबकि टॉप-एंड ट्रिम में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement