scorecardresearch
 

Royal Enfield से लेकर Hero तक! अगले महीने धूम मचाने आ रही है ये 3 जबरदस्त बाइक्स

Hero Motocorp अगस्त महीने में अपनी मशहूर बाइक Karizma को बिल्कुल नए अंदाज में पेश करने जा रहा है. हाल ही में इसका एक टीज़र भी जारी किया गया है. इसके अलावा Royal Enfield भी नए मॉडल के साथ पोर्टफोलियो को बड़ा अपडेट देगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Royal Enfield Bikes
सांकेतिक तस्वीर: Royal Enfield Bikes

इस महीने इंडियन टू-व्हीलर सेक्टर में हार्ले-डेविडसन और ट्रायम्फ की सबसे सस्ती बाइक्स ने एंट्री की थी. अब अगले महीने यानी कि अगस्त में भी तीन नई बाइक्स को बाजार में उतारने की तैयारी हो रही है. इस फेहरिस्त में रॉयल एनफील्ड से लेकर हीरो मोटोकॉर्प और होंडा जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. ग्राहकों को इस लॉन्च के दौरान 160 सीसी से लेकर 350 सीसी इंजन क्षमता वाले बाइक्स के बीच अपनी मनपसंद सवारी चुनने का मौका मिलेगा. तो आइये जानते हैं आने वाली उन मोटरसाइकिलों के बारे में: 

Advertisement

1)- Hero Karizma: 

सबसे पहले बात करते हैं हीरो मोटोकॉर्प की, कंपनी एक बार फिर से घरेलू बाजार में आपना नया 'Karizma' दिखाने जा रही है. तकरीबन 20 साल पहले जब इस बाइक को लॉन्च किया गया था, उस वक्त से ये मॉडल काफी मशहूर है, लेकिन बीते साल 2019 में इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था. अब इसे आगामी 29 अगस्त 2023 को एक बार फिर से नए अंदाज में लॉन्च किया जाएगा. 

Hero Karizma

सांकेतिक तस्वीर: Hero Karizma का पिछला मॉडल.

स्टाइलिंग की बात करें तो Karizma Z\XMR में स्लीक हेडलैम्प्स के साथ स्पोर्टी फेयरिंग, टू-पीस सीट, डुअल-टोन फ्यूल टैंक और नैरो टेल सेक्शन मिलता है. इसमें अन्य सुविधाओं के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की संभावना है. Karizma XMR में स्टाइलिश अलॉय व्हील्स के साथ इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे.

इसमें 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, और इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. हालांकि अभी इसके पावर आउटपुट के बारे में कोई फिगर नहीं दिया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये इंजन 25 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. ये इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस होगा.

Advertisement
Honda SP

सांकेतिक तस्वीर: Honda SP 125

2)- Honda SP 160: 

होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ने हाल ही में बाजार में अपने नए Honda Dio स्कूटर को लॉन्च किया था. अब ख़बर आ रही है कि कंपनी Honda SP 160 को बाजार में उतारने जा रही है. लुक और डिज़ाइन के मामले में ये बाइक काफी हद तक SP 125 जैसी ही होगी, लेकिन इसमें बड़ा इंजन इस्तेमाल किया जाएगा. अभी इसके लॉन्च की तारीख को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन संभवत: आगामी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए इसे अगस्त महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा. 

होंडा ने पहले घोषणा की थी कि वह एक नई 160cc बाइक पर काम कर रहा है और अब मीडिया रिपोर्ट्स में SP160 नाम दिया जा रहा है. उम्मीद है कि, इंजन और चेसिस को हाल ही में अपडेट किए गए OBD-2 अनुरूप यूनिकॉर्न के साथ साझा किया जा सकता है. इसमें कंपनी 162.7 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल कर सकती है जो 12.9hp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. 

Royal Enfield

3)- Royal Enfield Bullet 350:

रॉयल एनफील्ड अपने मशहूर बाइक Bullet 350 को बिल्कुल नए अंदाज में पेश करने जा रहा है, इस नई बाइक को लेकर कंपनी ने एक टीज़र भी जारी किया है. जिसके अनुसार नई Bullet 350 को आगामी 30 अगस्त को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. सबसे ख़ास बात ये है कि कंपनी इस बाइक को न्यू जेनरेशन प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है, जिसके चलते इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

Advertisement

इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि इसमें स्पोक व्हील और पुराने-स्कूल बॉडी पैनल वैसे ही बने रहने की संभावना है. 2023 बुलेट 350 में क्लासिक 350 वाला टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और पीछे क्लासिक 350 वाला ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया जा सकता है. नई बुलेट 350 में कंपनी 346cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल कर रही है, जो कि 19bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनेरट करता है. ऐसा माना जा रहा है कि, नए अपडेट के बाद इस इंजन को और भी ज्यादा रिफाइंड किया जा सकता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और भी स्मूथ होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement