scorecardresearch
 

Royal Enfield ला रहा है Electric बाइक! पहली तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाई धूम

Royal Enfield की आने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक को ‘Electrik01’ नाम दिया गया है. अभी ये शुरुआती चरण में है, जिसे कंपनी क्वालिटी फंक्शन डेवलपमेंट (QFD) कहती है। इस बाइक में कंपनी ने गर्डर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है.

Advertisement
X
प्रतिकात्मक तस्वीर: Royal Enfield Bike
प्रतिकात्मक तस्वीर: Royal Enfield Bike

Royal Enfield Electric Bike: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का क्रेज देश में तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में ज्यादातर लोग इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि आखिरकार रॉयल एनफील्ड अपने पहले इलेक्ट्रिक बाइक को कब पेश करेगा. खैर, Royal Enfield के पहले इलेक्ट्रिक वाहन ने आकार लेना शुरू कर दिया है और अब इंटरनेट पर इसकी पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है. कथित तौर पर रॉयल एनफील्ड की इस पहली इलेक्ट्रिक बाइक को ‘Electrik01’ नाम दिया गया है, और फिलहाल ये शुरुआती स्टेज पर है. हालांकि तस्वीर में बाइक का केवल छोटा सा ही हिस्सा देखने को मिल रहा है, लेकिन ये मोटरसाइकिल काफी आकर्षक लग रही है. 

Advertisement

ऑटोकार की एक रिपोर्ट में रॉयल एनफील्ड की बाइक की तस्वीर को जारी किया गया है. हालांकि रॉयल एनफील्ड ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. इससे पहले रॉयल एनफील्ड ने इस बात के संकेत जरूरी दिए थें कि, कंपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी इंडियन मार्केट में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को और भी मजबूती देने में जुटी है. कुछ दिनों पूर्व कंपनी ने राइडर मैनिया में अपनी आने वाली सुपर मेट्योर 650 को पेश किया था और इसकी बुकिंग भी कुछ चुनिंदा लोगों के लिए शुरू की गई थी. 

कैसी है Royal Enfield Electrik 01: 

इस लीक हुई तस्वीर पर गौर करें तो बाइक के फ्रंट में गर्डर (Girder, शहतीर) जैसा सस्पेंशन देखा जा सकता है. टैंक पर रॉयल एनफील्ड की बैजिंग और फ्रेम पर ‘Electrik01’ लिखा हुआ है. पारंपरिक फ्यूल टैंक के शेप के साथ सर्कूलर हेडलैंप, अलॉय व्हील और यूनिक चेचिस बाइक को बेहतर लुक प्रदान करते हैं. अभी पूरी बाइक की तस्वीर सामने नहीं आ सकी है, इसलिए अभी इसके डिज़ाइन के बारे में बहुत कुछ बता पाना मुश्किल है. 

Advertisement


बता दें कि, रॉयल एनफील्ड की ये इलेक्ट्रिक बाइक फिलहाल अपने शुरुआती चरण में है, जिसे कंपनी क्वालिटी फंक्शन डेवलपमेंट (QFD) कहती है. आपको ये जानना जरूरी है कि, क्यूएफडी एक ऐसा मॉडल होता है जिसे देखकर ग्राहकों के जरूरतों और उम्मीदों पर काम किया जाता है, जिसका इस्तेमाल फाइनल प्रोडक्ट में किया जा सके. चूंकि ये तस्वीर अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है तो तेजी से इसके बारे में प्रतिक्रियाएं भी मिलनी शुरू हो जाएंगी. 

कब लॉन्च होगी बाइक: 

अभी रॉयल एनफील्ड की आने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च टाइम लाइन के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. चूकिं ये शुरुआती चरण में है तो इसे कई तरह के टेस्टिंग और डेवलपमेंट से होकर गुजरना है. आम तौर पर रॉयल एनफील्ड अपने वाहनों को बाजार में उतारने से पहले कई बार रोड टेस्ट भी करती है और जरूरत के अनुसार फाइनल प्रोडक्ट में बदलाव भी किए जाते हैं. हालांकि जानकारों का मानना है कि, इसे संभवत: अगले साल तक पेश किया जाए. 
 

Advertisement
Advertisement