देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही इंडियन मार्केट में अपनी एक और नई मोटरसाइकिल को एक बड़े अपडेट के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक Himalayan 452 के आधिकारिक लॉन्च से पहले इसका एक टीजर जारी किया है. अब तक इस बाइक को कई अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था, लेकिन पहली बार बाइक पूरी तरह से सामने आई है.
Royal Enfield ने नई Himalayan 452 में कई बड़े अपडेट दिए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल की तुलना में बिल्कुल अलग बनाते हैं. टीज़र इमेज में व्हाइट कलर की बाइक को दिखाया गया है, जो कि साल 2016 में लॉन्च किए गए हिमालयन मॉडल की याद दिलाता है. नई बाइक के फ्रंट मडगार्ड पर हिमालयन ब्रांडिंग है, जबकि फ्यूल टैंक, साइड पैनल और पीछे की तरफ फेंडर में हिमालय ग्राफिक्स दिए गए हैं.
कैसी होगी नई Himalayan 452:
नए रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के डिजाइन हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें एक बीक फेंडर, एक हाई-सेट एलईडी हेडलैंप, एक बड़ा फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीटों के साथ एक पेटिट टेल सेक्शन दिया जा रहा है. मोटरसाइकिल में वायर स्पोक व्हील के साथ आगे और पीछे क्रमश: 21 इंच और 17-इंच का व्हील दिया जा सकता है. बेहतर ऑफरोडिंग के लिए इस बाइक में कुछ अन्य फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा.
हालांकि रॉयल एनफील्ड ने अभी तक बाइक के बारे में किसी भी डिटेल्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन लीक हुए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर, बताया जा रहा है कि इस बाइक में कंपनी एक बिल्कुल नया 451.65 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल करेगी. जो 39.45 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा.
इस बाइक की लंबाई तकरीबन 2,245 मिमी, चौड़ाई 852 मिमी और उंचाई 1315 मिमी होगी. जो कि इसे पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ा ज्यादा बड़ी बनाता है. इसमें 1510 मिमी का व्हीलबेस देखने को मिल सकता है और इसका वजन तकरीबन 394 किलोग्राम होगा.
क्या होगी कीमत और कब होगी लॉन्च:
लॉन्च से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को 2.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश कर सकती है. बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से KTM 390 एडवेंचर, BMW G 310 GS और Yezdi एडवेंचर जैसे मॉडलों को टक्कर देगी. इस बाइक को आगामी 7 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है.