इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड और संख्या दोनों तेजी से बढ़ रही है, ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में. ऐसे में रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक का इंतज़ार लोगों को लंबे समय से रहा है, हालांकि कई अलग-अलग मौकों पर Royal Enfield के इलेक्ट्रिक मॉडल की चर्चा भी होती रही है. लेकिन इस बार ब्रांड की एड्वेंचर टुअरर मॉडल Himalayan के इलेक्ट्रिक अवतार में आने की चर्चा ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये रॉयल एनफील्ड की तरह से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है.
ऑटोमोबाइल वेबसाइट बाइक वाले की एक रिपोर्ट में कथित तौर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन के इलेक्ट्रिक मॉडल की एक तस्वीर भी दिखाई गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Himalayan Electric पर काम कर रही है, हालांकि इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई पुष्टी नहीं की गई है. इससे पहले इंटरनेट पर रॉयल एनफील्ड के एक और इलेक्ट्रिक मॉडल की चर्चा हुई थी, जिसे ‘Electrik01’ नाम दिया गया था.
खैर, हिमालयन इलेक्ट्रिक की बात करें, तो लीक इमेज में बाइक के मैकेनिज्म और डिजाइन के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी दी गई है, जो कि शुरुआती स्टेज पर ही लग रही है. ये एक स्केच मात्र ही है, जिसे डिजिटली रेंडर किया गया है. इसमें बाइक के लुक और डिज़ाइन को दिखाते हुए कंपोनेंट्स, इलेक्ट्रिकल पार्ट्स इत्यादि के बारे में उल्लेख किया गया है. देखने में ये एक पारंपरिक एड्वेंचर मॉडल ही लग रहा है, जिसके टैंक और उसके नीचे वाले हिस्से में इलेक्ट्रिकल पार्ट को शामिल किया गया है.
नए फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक का फ्रंट काफी हद तक मौजूदा हिमालयन मॉडल जैसा ही है. हालांकि अभी इस बाइक से जुड़ी कोई तकनीकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है, लेकिन इसमें एक बड़े बैटरी पैक की उम्मीद की जा सकती है. तस्वीर को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि, इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, आगे की तरफ टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरह मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा सकता है. इसमें एक्सटर्नल चार्जिंग इंडिकेटर भी दिख रहा है.
कब होगी लॉन्च:
आपको बता दें कि, आयशर मोटर्स (रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी) के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कुछ महीनों पहले मीडिया को दिए अपने बयान में कहा था कि, "इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कम बेसिक रिसर्च कर रहे हैं जो कि बेसिक प्लेटफॉर्म पर ही है. इसके आलावा 350 या 650 सीसी के बराबर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करना एक बड़ी चुनौती है, चूकिं ये रॉयल एनफील्ड का प्रोडक्ट होगा तो जाहिर है कि ये बेहतर होगा. इसके लिए हमें समय की जरूरत है, ताकि हम ग्राहकों की उम्मीदों और जरूरतों के अनुसार मोटरसाइकिल तैयार कर सकें."
जैसा कि, साफ है कि अभी कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन के योजनाओं के बारे में कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं कर रही है. ऐसे में जानकारों का मानना है कि, रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को 2025-26 तक पेश किया जा सकता है. रॉयल एनफील्ड को इलेक्ट्रिक अवतार में देखने की इच्छा बहुत से युवाओं की है और लोग बदलते हुए इस दौर में इस बाइक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.